20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

MP Election: VD शर्मा बोले- PM दो को ग्वालियर, पांच को आएंगे जबलपुर; CM इस सप्ताह देंगे विकास कार्यों की सौगात

भोपाल, (वेब वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री दो अक्टूबर को ग्वालियर और पांच को जबलपुर के प्रवास पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्वालियर दौरे के समय प्रदेश के 19 हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों और पांच अक्टूबर को जबलपुर प्रवास के दौरान प्रदेश में 12 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और प्रदेश की जनता उनके स्वागत के लिए आतुर है।

‘प्रदेश के विकास की लिखी जाएगी गाथा’

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेशम कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी अंतर्गत 1355 आवासों और अन्य इकाइयों का लोकार्पण कार्यक्रम, जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्वालियर और श्योपुर जिले की तीन जल प्रदाय परियोजनाओं का भूमिपूजन, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की छह परियोजनाओं (कुल लंबाई 145 किलोमीटर) का भूमिपूजन करेंगे।

साथ ही मध्यप्रदेश के नौ शहर विदिशा, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, आगर-मालवा, शाजापुर और ग्वालियर में 50 बिस्तरों की संख्या वाले क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी मध्यप्रदेश राज्य के दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे, मालनपुर ग्वालियर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन प्लांट, रतलाम टर्मिनल, उज्जैन शहर में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप विक्रम उद्योग पुरी, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, आईटीआई इंदौर में शैक्षणिक भवन के निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पांच अक्टूबर को जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और लोक का भूमिपूजन, जबलपुर संभाग की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण और विभिन्न अधोसंरचना कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।

‘मुख्यमंत्री चार को लाडली बहना योजना की किश्त खातों में भेजेंगे’

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी एक सप्ताह में प्रदेश के 10 जिलों में पहुचंकर कुल 40 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान मुख्मयंत्री अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, ग्वालियर, डिंडौरी, रतलाम, बालाघाट, शहडोल, सतना और जबलपुर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीन अक्टूबर को सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से भोपाल मेट्रो रेल के प्राथमिकता कॉरिडोर के ट्रायल का शुरुआत और स्टेट मीडिया सेंटर का भूमिपूजन करेंगे। वहीं, दोपहर एक बजे जंबूरी मैदान, भोपाल में महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन और महिला स्वयं सहायता समूहों को 14 सौ स्कूटी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। तीन अक्टूबर को डिंडौरी में तेंदूपत्ता संग्रहकों को चरण पादुका, साड़ी, पानी बोतल का वितरण करेंगे।

लाडली बहना योजना की किश्त 10 अक्टूबर के बजाय चार अक्टूबर को जावरा रतलाम से महिलाओं के खातों में भेजेंगे। बालाघाट में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम, प्रदेश के बालाघाट, धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। गोविंदपुरा, भोपाल में भोपाल ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण करने के साथ 39.33 करोड़ रुपये की लागत से संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा का लोकार्पण करेंगे। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम स्टाइपेंड का वितरण भी करेंगे।

‘छह को रवींद्र भवन में विकास कार्यों की सौगात देंगे’

सीएम शिवराज पांच अक्टूबर को सतना में कृषक सम्मेलन में किसान सम्मान निधि राशि वितरित करेंगे। विभिन्न प्रकार के हितग्रहियों को हितलाभ वितरित करने के साथ उज्जैन में महाकाल लोक के द्वितीय चरण का और अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। छह अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे हाल, भोपाल से रसोई गैस की राशि का हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। रवींद्र भवन में विकास का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम करेंगे और शेष सभी विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles