भोपाल, (वेब वार्ता)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। गृह विभाग ने 2010 बैच के आईपीएस राकेश कुमार सगर को गुना पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया है। सगर 6 माह पहले ही गुना एसपी बने थे। उनको ग्वालियर सेनानी, विसबल भेजा गया है। वहीं, सेनानी, दूसरीं, वाहिनी विसबल से 2010 बैच के आईपीएस विजय कुमार खत्री को गुना का नया एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, राज्य सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है।