22.1 C
New Delhi
Saturday, December 9, 2023

22 लाख युवा वोटर्स पर कांग्रेस की नजर, कमलनाथ ने इन्हें बताया स्मार्ट, बोले- BJP इनसे डरी है

भोपाल, 05 अक्टूबर (वेब वार्ता)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार वोट डालने वाले 22 लाख नए और युवा वोटर्स निर्णायक भूमिका के होंगे। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों की नजर इन फर्स्ट टाइम वोटर्स पर है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर गुरुवार को इन मतदाताओं को साधने का प्रयास किया। उन्होंने लिखा कि 2023 के मप्र विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के 22 लाख से ज़्यादा युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। कांग्रेस इन ‘फ़र्स्ट-टाइम वोटर्स’ का अभिनंदन करते हुए आपसे अपील करती है कि अपने और अपने प्रदेश के भविष्य को सामने रखकर अपना वोट डालें।

आंकड़ों से कांग्रेस उत्साहित

कमलनाथ ने पोस्ट किया कि प्रथम बार वोटिंग कर रहे युवाओं का ये आंकड़ा कांग्रेस के लिए बेहद उत्साहजनक है क्योंकि नये युवक-युवती कांग्रेस की तरह :

–  प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी होते हैं ;

– संकीर्ण सोच वालों की जगह आज़ाद ख़्याल के लोगों का साथ देते हैं;

– भेदभाव और झगड़ों  से परे सौहार्द व मित्रता में विश्वास करते हैं;

– रूढ़िवादी सोच की जगह वैज्ञानिक-आधुनिक सोच के होते हैं;

– छल, कपट की जगह ईमानदारी और सच्चाई का साथ देते हैं;

– शोषण के ख़िलाफ़ एकजुट होकर उसका सामना करते हैं;

– प्रतिशोध की जगह, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में विश्वास रखते हैं;

– राष्ट्रवाद के राजनीतिक इस्तेमाल का विरोध करनेवाले और सही में सच्चे देश प्रेमी होते हैं;

– गुमराह करने वाले झूठे वादों से उनमें आक्रोश जन्म लेता है, जो आख़िरकार परिवर्तन का आधार बनता है।

we9JeuzbTdpqAAAAABJRU5ErkJggg==

स्मार्ट जनरेशन 

नाथ ने युवा वोटर्स को स्मार्ट बताते हुए लिखा कि भाजपा इन युवाओं से डरी हुई है, क्योंकि भाजपा के पास इन युवाओं को देने के लिए न तो अच्छी उच्च शिक्षा है, न प्रशिक्षण, न नौकरी, न रोज़गार के अवसर और न ही आने वाले कल के लिए कोई नीति-योजना है, और सबसे बड़ी बात ये है कि ये बेहद जागरूक और स्मार्ट जेनरेशन है, जो भाजपा के बहकावे, भटकावे, बहलावे और फुसलावे में नहीं आनेवाली। मैं इन युवाओं से कांग्रेस के समर्थन की सीधी अपील करते हुए कहना चाहता हूँ। आइए,अपने पहले वोट से परिवर्तन लाएं, चलो मिलकर नया भविष्य बनाएं। कांग्रेस युवाओं के लिए नयी संभावनाओं का नया युग लेकर आयेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles