-बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की मिलेगी सुविधा
-कर्मचारियों को अब घर से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की नहीं मिलेगी सुविधा
-15 हजार मतदान केंद्रों को आदर्श के रूप में विकसित किया जाएगा
-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी
भोपाल, 06 सितंबर (वेब वार्ता)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) की तैयारियों की समीक्षा करने आये भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि एमपी में विधानसभा चुनाव वर्तमान सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले करा लिए जायेंगे, उनके इस बयान के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि चुनाव एक दो महीने आगे बढ़ाये जा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग का दल मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में पिछले तीन दिन से भोपाल में था, उनके साथ निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल भी थे।
LIVE : PRESS CONFERENCE Review of Poll Preparedness for Forthcoming Assembly Elections in Madhya Pradesh @ECISVEEP https://t.co/WVXOKaYeO6
— CEOMPElections (@CEOMPElections) September 6, 2023
आज 6 सितंबर को दौरे के अंतिम दिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेस की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में वर्तमान राज्य सरकारों का कार्यकाल समाप्त होने के ठीक पहले चुनाव करा लिए जायेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मप्र के दौरे में हमने विभिन्न राजनीतिक दलों, कानून व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियों और जिलाधिकारियों, कमिश्नर, आइजी, एसपी आदि के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की इसके अलावा आज सुबह प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
पोलिंग ड्यूटी में लगे हुए कर्मचारी अब फैसिलेशन सेंटर में ही वोट देंगे।
सोशल मीडिया पर गलत नैरेटिव बनाए जाते हैं। डीएम और एसपी को इस पर निगरानी रखने और फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं : मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री @rajivkumarec @ECISVEEP pic.twitter.com/0ybm38T5JF— CEOMPElections (@CEOMPElections) September 6, 2023
मध्य प्रदेश के 12 लाख मतदाताओं को निर्वाचन आयोग घर से मतदान करने की सुविधा देगा। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु वाले और दिव्यांग मतदाता शामिल होंगे। इन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए फार्म 12 डी भरकर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के भीतर भरकर निर्वाचन अधिकारी को देना होगा। आयोग की टीम मतदान के पूर्व घर पहुंचेगी और डाक मतपत्र भरवाकर सीलबंद लिफाफे में जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराएगी। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। इस बार कर्मचारियों को घर से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा नहीं मिलेगी। उन्हें प्रशिक्षण और चुनाव ड्यूटी पर रवाना होने से पहले मतदान करना होगा। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को भोपाल में पत्रकारवार्ता के दौरान दी।
हमने विभिन्न एजेंसियों से मीटिंग कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फ्रीबीज़ का बंटना रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। इंटर स्टेट बॉर्डर पर निगरानी के लिए पुलिस की 223 और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की 38 चेकपोस्ट होंगी : मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री @rajivkumarec @ECISVEEP pic.twitter.com/seYNTjY5Uq
— CEOMPElections (@CEOMPElections) September 6, 2023
चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी और पुलिस अधीक्षक से फीडबैक लेने के बाद मीडिया से चर्चा में बताया कि अधिकतर तैयारियों हो चुकी हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि राजनीतिक दलों ने परिवार के सभी सदस्यों के नाम एक केंद्र पर रखने, अपात्रों के नाम हटाने की मांग की थी। इसके लिए सभी मतदाता सूची देखें और यदि कोई त्रु़टि है तो उसमें सुधार के लिए आवेदन करें।
MP Election 2023 में गड़बड़ी रोकने आनलाइन निगरानी
95 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां राज्य के औसत से कम मतदान हुआ था। इस बार प्रत्येक विधानसभा में कम मतदान वाले 50-50 केंद्र चिन्हित करके मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। शराब, नकदी बांटे जाने की शिकायत सी विजिल एप पर की जा सकेगी। 100 मिनट के भीतर कार्रवाई होगी। उम्मीदवार को पहचानने के लिए केवायसी एप रहेगा। इसमें आपराधिक रिकार्ड से लेकर पूरा ब्योरा मिलेगा। फेक न्यूज पर अंकुश लगाने के लिए इंटरनेट मीडिया पर नजर रहेगी। अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं तो बैंक अधिकारियों से कहा है कि वे अनियंत्रित धन की निकासी पर नजर रखें। इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे, अरुण गोयल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Voter Helpline App के माध्यम से वोटर को अपना नाम जांचने, e-EPIC डाउनलोड करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। राजनीतिक दल या कैंडिडेट कोई सुविधा लेने के लिए Suvidha Portal पर अप्लाई कर सकते हैं : मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री @rajivkumarec @ECISVEEP#MPAssemblyElection2023 pic.twitter.com/I95hmcfOBi
— CEOMPElections (@CEOMPElections) September 6, 2023
समय पर होंगे चुनाव
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर कहा कि संविधान और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में इसको लेकर स्पष्ट प्रविधान हैं। आयोग का काम चुनाव कराना है। पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के पहले चुनाव कराए जाते हैं और उसके अनुसार ही समय पर चुनाव होंगे। भाजपा द्वारा घोषित 39 प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जा रही राशि को निर्वाचन व्यय में जोड़ने के प्रश्न पर कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशी माना जाता है और उस समय पूरी नजर रखी जाएगी।
35 हजार मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि राजनीतिक दलों ने मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराने की मांग की थी। हमने तय किया है कि 50 प्रतिशत केंद्र यानी 35 हजार केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट की सुरक्षा त्रि-स्तरीय रहेगी। इसमें केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, राज्य का सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल की तैनाती होगी।
गणतंत्र के नायकों (सीनियर सिटीजन) को पहली बार फॉर्म 12D के माध्यम से घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांगजन एप्लीकेशन ‘सक्षम’ के माध्यम से पोलिंग स्टेशन पर सुविधाएं बुक कर सकेंगे : मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री @rajivkumarec@ECISVEEP#MPAssemblyElection2023 pic.twitter.com/iEJY9HX34L
— CEOMPElections (@CEOMPElections) September 6, 2023
MP Election 2023 में पहली बार के मतदाताओं पर फोकस
प्रदेश में 18 से 19 आयु वर्ग के 18 लाख 86 हजार मतदाता हैं। ये पहली बार मतदान करेंगे। इनके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोग द्वारा मतदाता बनने के लिए वर्ष में चार तिथियां घोषित करने के कारण विधानसभा चुनाव में चार लाख 73 हजार नव मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे।
सौ प्रतिशत बैगा, भारिया और सहरिया मतदाताओं की सूची में
आयोग ने बताया कि प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया की आबादी 9.91 लाख है। इनमें से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों की संख्या 6,37, 681 है। इन सभी के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। दो सौ मतदान केंद्र ऐसे रखे गए हैं, जिनका संचालन इन्हीं समुदाय के व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। पांच हजार मतदान केंद्र महिलाएं संभालेंगी और 1,150 मतदान केंद्र युवा अधिकारियों-कर्मचारियों के जिम्मे रहेंगे। 15 हजार मतदान केंद्रों को आदर्श के रूप में विकसित किया जाएगा।
प्रदेश में कुल 5.52 करोड़ मतदाता, पहली बार घर से हो सकेगी वोटिंग
- मध्य प्रदेश में कुल मतदाता की संख्या 5 करोड़ 52 लाख।
- पुरुष व महिला मतदाता की संख्या लगभग बराबर।
- महिला मतदाता की संख्या थोड़ी कम, ये संख्या 2.67 करोड़ है।
- प्रदेश में ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या 1336 है।
- 7.12 लाख मतदाताओं की उम्र 80 साल या इससे अधिक है।
- 6,180 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर है।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए वह घर से वोटिंग के विशेष इंतजाम।
- 18.86 लाख वोटर 18 से 19 वर्ष के, ये पहली बार करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।