-मुकेश शर्मा (9617222262)
भिंड, 12 नवंबर (वेब वार्ता)। जिले की अटेर विधानसभा से प्रदेश सरकार के भारी भरकम मंत्री अरविंद भदौरिया एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. श्री सत्यदेव कटारे के पुत्र पूर्व विधायक हेमंत कटारे के बीच मुकाबला है। यहां कांग्रेस ने युवा नेता पूर्व विधायक हेमंत कटारे प्रत्याशी बनाया गया है, और भाजपा ने निवर्तमान सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इधर भाजपा से टिकिट कटने से नाराज वरिष्ठ नेता और तीन बार के विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया ने बागी तेवर दिखाते हुए समाजवादी पार्टी की साइकिल की सवारी करली है। मुन्ना सिंह भदौरिया अटेर के जनाधार वाले नेताओं में शुमार है, जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है।
इधर निवर्तमान मंत्री अरविंद भदौरिया के भाई देवेंद्र भदौरिया पर भी क्षेत्र में चेकपोस्ट नाके लगाकर अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं जिस वसूली को पूरे जिले में दद्दा टैक्स के नाम से जाना जाता हैं। वहीं अरविंद भदौरिया स्वयं अपने सहकारिता विभाग में पदस्थ भ्रष्ट अफसरों से वसूली, आरोप सिद्ध होने के बाद भी भ्रष्ट अफसरों की पदोन्नति, शिकायतों पर कार्यवाही न होने के लेकर चर्चाओं में शुमार रहे हैं। वर्तमान में भी उनके सहकारिता विभाग के शीर्ष पदों पर आसीन अफसरों पर गंभीर आरोप सिद्ध होने के बाद भी अरविंद भदौरिया ने उनपर मेहरबानी कर उन भ्रष्टाचारियों को अपनी गोद में बिठाल रखा है।
ईमानदार छवि रखने वाले अरविंद भदौरिया अचानक इतने भ्रष्ट कैसे हो गए? ऐसी क्षेत्र में चर्चा है जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ सकता है। मुन्ना सिंह भदोरिया तीन बार की विधायक है लेकिन भाजपा ने इस बार उनको टिकट नहीं दिया जिससे बागी होकर सपा की टिकट पर चुनावी मैदान में शिरकत कर चुके है एक मुन्ना सिंह भदौरिया और दूसरे दद्दा टैक्स अटेर में भाजपा को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है।