19.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

मेहगांव : भाजपा के विकास से जनता में उत्साह

-भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला के समर्थन में जुटा जनसमूह, केंद्रीय मंत्रियों की आमद से क्षेत्र में भाजपा की लहर

मेहगांव, 07 नवंबर (वेब वार्ता)। भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट देश के बडे नेताओं की आमद से सजी हुई है। यहां अब तक केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कई दिग्गज अपनी सभाएं कर चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला के समर्थन में की गई इन सभाओं में मतदाताओं को विश्वास दिलाया जा रहा है कि विकास का तानाबाना भाजपा सरकार ही बुन पाएगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाकर प्रदेश में कमल सरकार खिलाने का आग्रह मतदाताओं से किया।

मेहगांव के भाजपा प्रत्याशी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रथ यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का जोश और उत्साह अभूतपूर्व था। शुक्ला ने इस जनसमूह के पहुंचने पर आभार मानते हुए कहा कि विधानसभा मेहगांव में देश के रक्षा मंत्री का भव्य स्वागत रथयात्रा के दौरान मेहगांव की हजारों की तादाद में उपस्थित जनता के साथ किया। मेहगांव विधानसभावासियों से निवेदन है कि आप रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बताए गए भारतीय जनता पार्टी यानि आपकी अपनी सरकार द्वारा राष्ट्र हित में किए गये कार्यों और लिए गये फैसलों को ध्यान में रखकर ही अपना फैसला लें।

भाजपा प्रत्याशी ने अपने सतत जनसंपर्क के दौरान विधानसभा के ग्राम गिजुर्रा में माता मंदिर, अमायन में काली माता मंदिर में ईष्ट देवों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही गिजुर्रा, अमायन और पमार पुरा में मतदाताओं के बीच अपनी बात रखी और विजय हेतु सबका साथ और सबका आशीर्वाद मांगा। उन्होंने ग्राम कैरोरा में लोडी माता मंदिर एवं ग्राम कैमोखरी में नौमुखा मां के मंदिर पर पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और स्वजनों से मुलाकात भी की।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी शुक्ला ने कहा कि आप सबका उत्साह बता रहा हैं, अबकी बार, फिर भाजपा सरकार। उन्होंने ग्राम गिंगरखी एवं ग्राम मानिकपुरा, पथनपुरा, ग्राम नारायण पुरा, खेरिया बाग एवं ग्राम अमृतपुरा, महायर एवं ग्राम रैमझा में भी घर.घर जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles