भोपाल, (वेब वार्ता)। प्रदेश में प्रभावी अचार संहिता के चलते जमा करवाए गए लायसेंसी निजी हथियार चुनाव परिणाम आने के बाद वापस मिलेंगे। ये सभी हथियार चुनाव परिणाम आने के सात दिन बाद थानों से वापस लिए जा सकेंगे। इसके लिए कोई सरकारी आदेश की जरूरत नहीं पड़ेगी। जमा करते समय मिली पावती से ही आपके निजी हथियार वापस मिल जायेंगे।
3 दिसंबर को आयेगा परिणाम
बता दें, मध्यप्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आयेगा। इसके पहले एमपी की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से मध्य प्रदेश में 9 अक्टूबर से आचार संहिता लागू की गई थी। शांतिपूर्ण मतदान और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सही लायसेंसी निजी हथियारों को जमा करवा लिया था।