वेब वार्ता, भोपाल. करीब ढाई साल से बंद महापौर स्मार्ट पास योजना कल से फिर शुरू होने जा रही है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) इस योजना को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार से शुरू कर रहा है।
ज्ञात हो कि इस योजना के बंद होने के बाद से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। शहरवासी लंबे समय से महापौर स्मार्ट पास योजना को शुरू करने की मांग कर रहे थे। शहर में चलने वाली लो-फ्लोर सिटी बसों में इस पास के जरिए असीमित सेवा दी जाएगी। प्रथम श्रेणी का पास 800 रुपए प्रतिमाह का होगा। जिसमें यात्री पूरे महीने तक किसी भी बस में असीमित यात्रा कर सकते हैं।
द्वितीय श्रेणी में 600 रुपए प्रतिमाह लगेंगे। जिसमें बस आॅपरेटर के जरिए संचालित पास को खरीदना होगा। 24-25 दिसंबर को शाम 4 बजे स्मार्ट पास बनवाने वाले यात्रियों के स्मार्ट पास का हर आॅपरेटर द्वारा लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें जीतने वाले यात्रियों को एक माह तक नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।