-मुख्यमंत्री ने ग्राम पाचौर में 21 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का किया भूमि-पूजन
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा ग्राम पाचौर, जिला सीहोर में ₹21 करोड़ से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यासhttps://t.co/Brn4iKQbmt
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 14, 2023
उन्होंने लाड़ली बहनों को सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को घर-परिवार में सम्मान दिलाया है। इससे बहनों के जीवन में बदलाव आ रहा है। वे आत्म-निर्भर हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अक्टूबर माह से लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि मिलेगी।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने आज सीहोर जिले के ग्राम निमोटा में आयोजित जनसंवाद एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सहभागिता कर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर शुभकामनाएं… pic.twitter.com/wb8ne2liZy
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 14, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को 450 रूपए में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब, किसानों, महिलाओं के साथ ही बच्चों की शिक्षा के उन्मुखीकरण के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ चलाई जा रही है। पूर्व सरकार में बंद की गई सभी योजनाओं को फिर से शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे परिवार जिन्हें आवास योजना का लाभ नही मिला है, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए जाएंगे। कार्यक्रम को सांसद रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया। आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष निर्मला बारेला, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।