भोपाल, (वेब वार्ता)। सीएम शिवराज को राखी बांधने के लिए एक बहन पैदल ही 400 किलोमीट का सफर तय कर भोपाल पहुंची और सीएम को राखी बांधा। एमपी में लाडली बहनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का आभार जताने के लिए छतरपुर की लाडली बहना विमला ने अपने पति के साथ 30 अगस्त को भोपाल सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कलाई पर राखी बांधा। जिसके बाद सीएम ने उपहार देकर लाडली बहन को विदा किया।
अपने पति के साथ भोपाल पहुंची विमला
छतरपुर की रहने वाली लाडली बहना विमला हरि प्रजापति ने सीएम को राखी बांधने के लिए अपने पति के साथ छतरपुर से भोपाल तक 400 किमी का सफर 15 दिन में पैदल तय किया। सीएम की कलाई पर राखी बांधने के बाद उसने कहा कि आज मेरा संकल्प पूरा हुआ। सीएम शिवराज ने उपहार देकर ससम्मान बहन को विदा किया। बता दें एमपी में रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज ने प्रदेश भर की लाडली बाहनों को कई तोहफों की घोषणा भी की थी।
सीएम ने विमला का जताया आभार
सीएम शिवराज ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 400 कि.मी. से अधिक की पदयात्रा कर भोपाल पहुंची लाड़ली बहन विमला से भेंट कर हृदय भाव विभोर हो गया। बहन ने लाड़ली बहना योजना हेतु आभार प्रकट करने के लिए छतरपुर से भोपाल तक पदयात्रा का संकल्प लिया था, जो आज पूरा हुआ।
जब मैंने बहन से पूछा कि तुम पैदल क्यों आईं, मुझे बुला लिया होता, तब बहन ने उत्तर दिया कि भाई के प्रति मन में जो भावना तथा खुशी थी, उसे पैदल चलकर ही व्यक्त करना था। सचमुच में बहनें ममता की मूरत होती हैं। बहन विमला के इस संकल्प तथा प्रेम के आगे नतमस्तक हूँ। आज बहन अपने भाई के घर आई है, अब भाई भी अपनी बहन के घर जरूर जाएगा। साथ ही दंपति को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके निर्देश भी मैंने दिए हैं।