–जिलाध्यक्ष ने कहा ब्राम्हण समाज का नहीं पूरे हिन्दू समाज का है अपमान
भोपाल, (अकबर खान)। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा द्वारा ब्राहम्ण समाज पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी भोपाल जिला जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में श्यामला हिल्स स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर संपूर्ण ब्राम्हण समाज को अपमानित किया है। कांग्रेस हमेशा साधु संतों, महिला, ब्राम्हण और दलितों का अपमान करती आयी है। जिससे ब्राम्हण समाज ही नहीं पूरे हिन्दू समाज में भारी आक्रोश है। श्री पचौरी ने मांग करते हुए कहा कि के.के. मिश्रा को तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाएं और सार्वजनिक रूप से हिन्दू समाज से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि अगर के.के. मिश्रा के निष्कासन की कार्यवाही नहीं की गयी तो संपूर्ण हिन्दू समाज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा को मध्यप्रदेश की धरती पर प्रवेश नहीं करने देगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री रविंद्र यति, जगदीश यादव, गिरीश शर्मा, अशोक सैनी, राजेंद्र गुप्ता, राहुल सिंह राजपूत, सूर्यकांत गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार, भाषित दीक्षित, राघवेंद्र द्विवेदी, इंद्रजीत सिंह राजपूत, प्रवीण प्रेमचंदानी, चेतन भार्गव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती बृजुला सचान, श्रीमती संगीता मिश्रा, राजू अनेजा, रवि शर्मा, देव ऋषि तिवारी, महेंद्र दवे, डॉ.योगेंद्र मुखरैया, मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया, आदित्य अग्रवाल, देवेंद्र योगी, आशीष ठाकुर, डिंपल श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।