खिरकिया, (वेब वार्ता)। यूसी मास भारत द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली मेन्टल व अरिथमेटिक अबेकस की 21 वी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 28 अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित की गई जिसमे पूरे भारत के 7000 बच्चो ने भाग लिया जिसमे बच्चो को 10 मिनट में 200 गणित के सवालों को हल करना था प्रतियोगिता का रिजल्ट 12/02/2023 को अहमदाबाद के एका क्लब में दिया गया ।
युसी मास राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिरकिया के 12 बर्ष के रौनक पिता सुमित माता प्रियंका जैन सांड ने मैरिट में अपनी जगह बनाई डॉ.स्नेहल कारिया प्रेसिडेंट एन्ड सीईओ ऑफ युसी मास के द्वारा बच्चो को ट्रॉफी दी गई। रौनक माँ गायत्री युसी मास अकादमी खिरकिया का छात्र है बच्चो को आबेकस के माध्यम से अबेकस मैथस सिखाया जाता है। अकादमी की डायरेक्टर आरती सारण सहित परिजनो,सामाजिक बंधुओ, नगरवासियो ने रौनक सांड को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।