भोपाल, (वेब वार्ता)। खेलों में यशोधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में देश में एमपी को बड़ा स्थान मिला है। खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ाने को लेकर यशोधरा हमेशा तैयार रहती हैं। खेल मंत्री के तौर पर यशोधरा अंगूठे में नग के समान फिट हैं। ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को खेलो एमपी के औपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम में कही।
सीएम ने कहा कि एशियन गेम्स में चार गोल्ड छह सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हमने हासिल किए हैं। पहले ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था कि एमपी को खेलों में ऐसा स्थान मिलेगा। एमपी को खेल में और आगे बढ़ने के अवसर मिले इसलिए खेलो एमपी गेम्स का आयोजन हो रहा है। जरूरत पड़ने पर एक हजार करोड़ का बजट करेंगे। सीएम ने आगे कहा कि मैं उन मुख्यमंत्रियों में से नहीं हूं जो बजट नहीं होने की बात करते थे। जो खेलों में अवार्ड जीतकर आ रहे हैं, उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी। एमपी सरकार ब्रेक डांस, मलखंभ और ई-स्पोर्ट्स की अकादमी बनाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का एमपी में गठन किया जाएगा, जिसकी देखरेख यशोधरा ही करेंगी। खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 का औपचारिक शुभारंभ रविवार को हुआ।
भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में गेम्स का आगाज किया गया। खेलो एमपी यूथ गेम्स की भव्य तैयारी की गई है। इस मौके पर प्रख्यात पार्श्व गायिका शिल्पा राव और वॉयस ऑफ इंडिया के विनर पवनदीप राजन ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आतिशबाजी भी की गई।
यहां खेली जा रहीं प्रतियोगिताएं
राज्य स्तरीय खेलो एमपी-2023 की प्रतियोगिताएं पांच अक्टूबर तक भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, कटनी और शिवपुरी में खेली जाएंगी। भोपाल में वॉलीबाल, फुटबाल, कुश्ती, बॉक्सिंग, फेंसिंग, जूडो, ताईक्वांडो, टेनिस, क्याकिंग-कैनोइंग, रोइंग और तैराकी की प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी। जबकि रीवा में कबड्डी, इंदौर में वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल और टेबल टेनिस, ग्वालियर में हॉकी, बैडमिंटन, उज्जैन में मलखंब और योगासन, जबलपुर में खो-खो और आर्चरी, कटनी में शतरंज तथा शिवपुरी में शूटिंग और एथलेटिक्स के मुकाबले होंगे।
इंदौर ने दो स्वर्ण, तीन रजत पदक जीते
राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के पहले दिन शनिवार को कुश्ती के मुकाबले शुरू हुए। इसमें इंदौर जिले ने सबसे ज्यादा पांच पदक हासिल कर पदक तालिका में पहला स्थान बनाए हुए हैं। इंदौर की प्रियांशी कौशल ने 46 किलो वर्ग और प्राची जोशी ने 49 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी तरह अनिशा नायक (53kg), अनुष्का बाउराशी(57kg) और श्रेया बौराशी (65kg) ने रजत पदक हासिल किया है। पदक तालिका में उज्जैन दो स्वर्ण और एक कांस्य सहित कुल तीन पदक लेकर दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर एक स्वर्ण और एक रजत के साथ जबलपुर जिला है।
यहां देखें मेडल टेली- https://khelomp.dsyw.in/medal_tally
मुझे नहीं लगता अब चुनाव लड़ूंगी- यशोधरा राजे
चुनाव नहीं लड़ने के एलान के बाद खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुझे चार बार कोरोना हुआ है। मैं अब 21 साल की नहीं रही। मीडिया के लोग अनुमान लगा रहे हैं। मैंने चिट्ठी अगस्त महीने में लिखी थी। लेकिन आप लोगों के बीच ये बात देर से सामने आई है। मैं किसी तरह का विवाद नहीं चाहती थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को लेकर प्रदेश में अच्छा माहौल है। मैं कोविड के बाद दौरे नहीं कर पा रही हूं। दौरा नहीं करने के चलते मैंने नैतिकता के आधार पर पत्र लिखा है। भविष्य में चुनाव लड़ने और सक्रिय रहने पर यशोधरा ने कहा कि मुझे नहीं लगता।