27.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Jabalpur Railways Update: इंटर लाकिंग कार्य के चलते 16 सितम्बर से नर्मदा ,हमसफ़र , इंटर सिटी सहित अनेक ट्रेनों का परिचालन निरस्त

वेब वार्ता, जबलपुर। रेल मंडल जबलपुर के तहत न्यू कटनी जंक्शन में रेलवे द्वारा ट्रैक डबलिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके तहत प्री नान इंटर लाकिंग एवं नान इंटर लाकिंग का कार्य रेलवे द्वारा 16 सितम्बर से किया जायेगा। निरंतर 18 दिनों तक चलने वाले इस कार्य से बिलासपुर तथा सिंगरोली मार्ग पर रेल ट्रैक की संख्या बढ़ने से यात्रियों की सुविधा बढेगी। उक्त कार्य के चलते रेल प्रशासन ने यहाँ से गुजरने वाली 46 यात्री गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया है।

इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि उक्त कार्य के चलते बिलासपुर से जबलपुर होकर इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस न.18234/33 को 16 सितम्बर से 03 अक्तूबर तक निरस्त किया गया है. इसी तरह जबलपुर से अंबिकापुर के बीच चलने वाली इंटर सिटी ट्रेन न. 11265/66 तथा जबलपुर से सिंगरोली के बीच चलने वाली ट्रेन न. 11651/52 भी 15 सितम्बर से 03 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। जबलपुर से संतरा काक्षी के बीच चलने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस भी 21 से 29 सितम्बर को रद्द रहेगी।

श्री रंजन ने बताया कि इसी तरह बलसाड से जबलपुर होकर पुरी के लिए चलने वाली बलसाड –पुरी एक्सप्रेस न. 22909 का परिचालन भी 22 सितम्बर से 29 सितम्बर तक निरस्त रहेगा. इसी तरह कटनी होकर बिलासपुर से भोपाल जाने वाली यात्री गाड़ी न. 18236/35 एवं बिलासपुर –रीवा पैसेंजर गाड़ी न. 18247/48 भी 15 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह सिंगरौली से भोपाल एवं निजामुद्दीन, दुर्ग से कानपुर तथा नौतनवा के बीच चलने वाली यात्री साप्ताहिक यात्री गाड़िया भी 18 सितम्बर से उक्त कार्य अवधि के बीच नहीं चलेगी।
इंटर लाकिंग कार्य के चलते के चलते रेल प्रशासन ने कटनी से होकर जाने वाली 12 यात्री गाडियों के पर्तिचालन में रेल मार्ग भी बदले है जिससे वे अब परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles