27.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

Jabalpur: सरताज की गिरफ्तारी के लिए ‘रेड कॉनर्र नोटिस’ जारी

वेब वार्ता, जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के प्रतिवेदन पर हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज का ‘‘रेड कॉनर्र नोटिस’’ जारी किया गया है।

पुलिस कंट्रोल रूम प्रवक्ता ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के कुख्यात बदमाश बेटे मोह. सरताज निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती जिसके विरूद्ध 18 आपराधिक प्रकरण हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलवा कर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचवाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

जो वर्तमान में थाना ओमती के अपराध क्रंमांक 429/21 धारा 147, 186, 294, 525, 332, 353, 506, 120 बी, 109 भा.द.वि. 3(1)द, 3(2) 5क, एससीएसटी एक्ट एवं थाना विजय नगर के अपराध क्रमंाक 364/21 धारा 147,149,294,307,506, 120बी भा.द.वि. तथा थाना हनुमानताल के अपराध क्रमंाक 27/22 धारा 308, 365, 294, 452, 342, 506, 120 बी, 34 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार है।

कुख्यात बदमाश मोह. सरताज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती का फरार हैं। गिरफ्तारी से बचने हेतु लुकछिप रहा है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के द्वारा सहायक पुलिस महानिरीक्षक (विधी-1) अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुख्यालय भोपाल को फरार कुख्यात बदमाश मोह. सरताज के विरूद्ध ‘‘रेड कॉर्नर नोटिस ’’ जारी कराने हेतु प्रतिवेदन भेजा गया।

भेजे गये प्रतिवेदन को पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश सुधीर सक्सेना (भा.पु.से.) ने संज्ञान में लेते हुए ‘‘रेड कॉर्नर नोटिस ’’ जारी कराने हेतु पत्र लिखे जाने हेतु आदेशित किये जाने पर असिस्टेंड डायरेैक्टर सी.बी.आई. एन.सी.बी.. इंटर पोल दिल्ली, को पत्र लिखा गया था।
लिखे गये पत्र के तारतम्य में असिस्टेंड डायरेैक्टर/एन.सी.बी.. द्वारा फरार कुख्यात बदमाश मोह. सरताज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती का ‘‘रेड कॉर्नर नोटिस ’’ जारी किया गया है।
‘‘रेड कॉर्नर नोटिस ’’ ऐैसा अपराधी जो किसी देश से भागकर गिरफ्तारी से बचने के लिये लुक-छिप रहा होता है, एैसे अपराधी को ढूंढने के लिये दुनियाभर की पुलिस को सचेत करता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles