गोरखपुर पुलिस ने बताया की कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सिंटू दास उर्फ श्यामपदा दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई की सराफा में वह सोने-चांदी का कार्य करता है। बीती रात वह मेरठ निवासी शिवजी मिश्रा के बुलाने पर गोरखपुर स्थित अवतार काम्प्लेक्स में 10 लाख के आभूषण ले कर गया था। जेवर शिवजी को पसंद आए और वह सिंटू के हाथ से जेवर लेकर अंदर चला गया। काफी देर तक शिवजी के बहार न आने पर सिंटू जब अंदर गया तो शिवजी कहीं दिखा ही नही। सिंटू ने तत्काल उसे कॉल किया लेकिन फोन भी बंद आने लगा। शिवजी ने भागते समय बालकानी के दरवाजा की कुंडी लगा दी।
पहले बनाया भरोसा
पीड़ित सिंटू ने पुलिस को बताया की शिवजी मिश्रा लम्बे समय से उसके साथ व्यापार कर रहा है। दूकान भी आता जाता रहता है और पूर्व में 5 लाख का व्यापार भी दे चुका है, जिसके चलते उस पर भरोसा कर लिया और आर्डर पर 10 लाख के जेवर उसके लिए बना के ले गया था। पुलिस क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं।