केंट पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 11:40 बजे सदर चौपाटी के पास से गणेश प्रतिमा का जूलूस निकल रहा था। गणेश समिति में शामिल सदस्य किसी बात को लेकर आपस में टकरा गए। जुलुस में झगड़ा होता देख केंट थाना में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र मोर्य मौके पर पहुंचे और दोनों समितियों के सदस्यों से बातचीत करने लगे, इसी आकाश और उसके 4 अन्य साथियों ने आरक्षक पर हमला कर दिया। आरक्षक से धक्का-मुक्की होता देख जुलूस व्यवस्था में लगे अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होने झगड़े को शांत कराया।