इंदौर, (वेब वार्ता)। इंदौर में अचानक तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। इंदौर में मौसम में अचानक बदलाव हुआ। इंदौर में सुबह धूप की वजह से गर्मी थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ा वैसे-वैसे धूप कम होती गई और बादल हो गए। 3:30 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से तापमान में कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से बारिश ना होने से किसानों को सूखे का डर सताने लगा था। बारिश ना होने की वजह से गर्मी बढ़ गई थी, जिससे किसानों की फसलें पीली पड़ने लगीं थीं व खेत भी सूखने लगे थे। किसानों को डर सता रहा था कि कहीं उनकी मेहनत बर्बाद ना हो जाए। बारिश के ना होने से किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता। बारिश होने से किसानों को उम्मीद जगी है। अगर ऐसे ही मौसम अच्छा रहा तो किसानों की फसल बच जाएगी।