16.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

गणेश मूर्ति विसर्जन करने गए दो युवक और एक नाबालिग की खदान में डूबने से मौत, दो को बचाया

इंदौर, (वेब वार्ता)। कंडिलपुरा के दो युवकों और एक नाबालिग की शुक्रवार शाम खदान में डूबने से मौत हो गई। ये लोग गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद खदान में नहा रहे थे। लोगों ने दो युवकों को डूबने से बचाया भी है। युवक घर पर बताए बगैर आए थे। पुलिस खदान खोदने वाले ठेकेदार को भी नोटिस जारी करेगी।

dubne se mout 55

सुपर कारिडोर के इस गड्ढे में डूबने से हुई युवकों की मौत।

गांधीनगर टीआइ अनिल यादव के मुताबिक, घटना सुपर कारिडोर की है। 21 वर्षीय अमन कौशल निवासी कंडिलपुरा, 19 वर्षीय अनीश वर्मा निवासी कंडिलपुरा और 16 वर्षीय आदर्श उर्फ जय्यू कौशल निवासी कंडिलपुरा दो अन्य साथियों के साथ गणेश मूर्ति का विसर्जन करने गए थे। पांचों पहले गांधीनगर क्षेत्र गए, लेकिन गहरा पानी न होने से सुपर कारिडोर की तरफ चले गए।

एसडीइआरएफ की टीम ने निकाले शव

टीआइ के मुताबिक, लोगों ने उन्हें रोका लेकिन विसर्जन के बाद युवक नहाने उतर गए। तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथ में आए दो युवक भी डूबने की स्थिति में थे, लेकिन लोगों ने बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीइआरएफ की टीम पहुंची और तीनों के शवों को निकाला। टीआइ के मुताबिक, स्वजन ने बताया कि युवकों को जाने से रोका भी था। अमन उन्हें जबरदस्ती लेकर गया था।

dubne se mout 66

खदान के गड्ढे से शवों को निकालती एनडीआरएफ की टीम।

भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने ट्वीट कर जताया दुख

kailash twit

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles