19.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

हम चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान लैंड करा चुके, इनका राहुलयान आज तक लांच ही नहीं हुआ – राजनाथ सिंह

इंदौर, (वेब वार्ता)। हम चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान लैंड करा चुके हैं और इनका (कांग्रेस का) राहुलयान आज तक लांच तक नहीं हुआ। हम जनता को जनार्दन मानते हैं और कांग्रेसी एक परिवार को। भाजपा के बारे में कोई माई का लाल अंगुली नहीं उठा सकता। जनसंघ की स्थापना के वक्त किए वादे हमने पूरे किए हैं। हमने कहा था कि जिस दिन दोनों सदनों में हमारा बहुमत होगा, हम धारा 370 हटा देंगे, हमने हटाई। दो दशक पहले मप्र एक बीमारू राज्य था, लेकिन आज यह इस श्रेणी से बाहर निकल चुका है। मप्र हिंदुस्तान का दिल है और इंदौर इस दिल की धड़कन है।

यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही। वे रविवार को इंदौर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं इसके पहले वर्ष 2008 में इंदौर आया था। मैंने प्रादेशिक और क्षेत्रीय चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन तो किया है, लेकिन यह पहला अवसर है जब मैं किसी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहा हूं। विजयवर्गीय की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी विश्वसनीयता पर कोई माई का लाल अंगुली नहीं उठा सकता।

इंदौर (मध्य प्रदेश) में जनसभा।

https://t.co/0JaHSjcFrS

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 29, 2023

आज पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है

कांग्रेस की सोच में खोट है, नीयत में खोट है

शिवराज सिंह को बताया धोनी, विजयवर्गीय को पंड्या

गलती से जीत गया पहला चुनाव और यात्रा शुरू हो गई

ये हुए शामिल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles