इंदौर, (वेब वार्ता)। हम चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान लैंड करा चुके हैं और इनका (कांग्रेस का) राहुलयान आज तक लांच तक नहीं हुआ। हम जनता को जनार्दन मानते हैं और कांग्रेसी एक परिवार को। भाजपा के बारे में कोई माई का लाल अंगुली नहीं उठा सकता। जनसंघ की स्थापना के वक्त किए वादे हमने पूरे किए हैं। हमने कहा था कि जिस दिन दोनों सदनों में हमारा बहुमत होगा, हम धारा 370 हटा देंगे, हमने हटाई। दो दशक पहले मप्र एक बीमारू राज्य था, लेकिन आज यह इस श्रेणी से बाहर निकल चुका है। मप्र हिंदुस्तान का दिल है और इंदौर इस दिल की धड़कन है।
यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही। वे रविवार को इंदौर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं इसके पहले वर्ष 2008 में इंदौर आया था। मैंने प्रादेशिक और क्षेत्रीय चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन तो किया है, लेकिन यह पहला अवसर है जब मैं किसी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहा हूं। विजयवर्गीय की तारीफ करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी विश्वसनीयता पर कोई माई का लाल अंगुली नहीं उठा सकता।
इंदौर (मध्य प्रदेश) में जनसभा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 29, 2023
आज पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है
रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ बोलता था तो कोई उस पर ध्यान नहीं देता था, लेकिन आज समय बदल गया है। आज जब भारत बोलता है तो पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है कि भारत क्या बोल रहा है।
कांग्रेस की सोच में खोट है, नीयत में खोट है
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसकी सोच में खोट है, उसकी नीयत में खोट है। राजस्थान, हिमाचल, कर्नाटक जैसे राज्य जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां कर्मचारियों को वेतन देने के लाले हैं। कमल नाथ के 15 माह के कार्यकाल को लेकर सिंह ने कहा कि नाथ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य को मिले आठ लाख आवासों में से दो लाख यह कहकर वापस कर दिए थे कि जरूरत नहीं है। कमल नाथ सरकार ने किसान सम्मान निधि रोक दी थी। उन्हें डर था कि कहीं इसका श्रेय मोदी सरकार को न मिल जाए। कांग्रेस ने 50 साल सिर्फ गरीब हटाओ नारा दिया, किया कुछ नहीं। वे राजनीति घर बनाने के लिए करते हैं और हम देश बनाने के लिए।
शिवराज सिंह को बताया धोनी, विजयवर्गीय को पंड्या
सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह राजनीति के महेंद्रसिंह धोनी हैं। मैं यह इसलिए कह रहा हूं कि वे अंत में फिनिश देकर जीत दर्ज करा लेते हैं। अगर वे धोनी हैं तो कैलाश विजयवर्गीय राजनीति के हार्दिक पंड्या हैं। वे आलराउंडर हैं। बंगाल जहां कोई चुनौती लेने को तैयार नहीं था, उन्होंने चुनौती स्वीकारी।
गलती से जीत गया पहला चुनाव और यात्रा शुरू हो गई
इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि वर्ष 1983 में मैंने पहला चुनाव लड़ा था। पता था कि मैं चुनाव हार जाऊंगा, लेकिन गलती से मैं जीत गया और राजनीति की यात्रा शुरू हो गई। मैं चुनाव नहीं बल्कि मतदाताओं का दिल जीतता हूं।
ये हुए शामिल
इस अवसर पर पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व सांसद मेघराज जैन, आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, पूर्व महापौर उमाशशि शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन आदि उपस्थित थे।