इंदौर, (वेब वार्ता)। हीरानगर थाने की पुलिस ने श्वान को पटकने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टीआइ पीएल शर्मा के मुताबिक एनजीओ संचालिका प्रियांश जैन ने शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपित अंकुश चौहान निवासी न्यू गौरीनगर का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। अंकुश श्वान को जमीन पर पटक-पटककर पीट रहा था।
इससे पहले भी आ चुका है मामला
इससे पहले इंदौर में एक श्वान की डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। कुछ लोगों ने श्वान को पीटने से रोका, लेकिन वह नहीं रूका और श्वान को पीटता चला गया। श्वान के पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पशु क्रूरता की धारा में मामला दर्ज किया था।
ऐसे मामलों को लेकर पिपुल्स फार एनिमल्स की एनजीओ संस्था ने भी लगातार सजग रहती है। इससे पहले इंदौर एक व्यक्ति श्वान को डंडे से बुरी तरह से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वह उसके पीछे-पीछे भागता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों ने हालांकि उसे रोकने का भी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना।