22.1 C
New Delhi
Saturday, December 9, 2023

IND vs AUS: इंदौरियों में क्रिकेट को लेकर उत्साह, परिवार-दोस्तों के साथ मैच देखने पहुंचे,

इंदौर, (वेब वार्ता)। इंदौर में आयोजन कोई भी हो, लेकिन दिल जीतने में विजेता हमेशा इंदौरी ही रहते हैं। क्रिकेट मैच देखने का उत्साह रविवार को शहर में नजर आया। जहां एक तरफ शहर की कई सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था तो वहीं रेसकोर्स रोड़ पर हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी नजर आए। यहां कोई भारतीय टीम की टीशर्ट पहने हुए आया तो कोई चेहरे पर तिरंगा बनवाते हुए नजर आया।

indore match 14

indore match 23

सड़कों के आसपास लगी तिरंगों की दुकान पर भी खासी भीड़ देखने को मिली। बच्चों से लेकर बुजुर्गो में यह उत्साह नजर आया। यह मौका था रविवार को आयोजित भारत-आस्ट्रेलिया एक दिवसीय क्रिकेट मैच का। इंदौरियों में मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। दर्शक सुबह जल्दी आकर लाइन में लगे रहे। चारों और भारत माता की जय के नारों की गूंज भी रही।

स्वच्छता का संदेश लेकर पहुंचा फैन

indore match 13

इंदौर में भारतीय टीम को चीयर अप करने के लिए फैंस का अनोखा अंदाज भी देखने को मिल रहा है। महेंद्रसिंह धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक के फैन भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे। इसी बीच एक भारतीय टीम का फैन और इंदौर का दीवाना भी स्वच्छ भारत का संदेश लेकर अनोखी वेशभूषा में मैच देखने पहुंचा। फैन का कहना है कि नार्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, हमारा भारत सबसे बेस्ट।

सचिन-धोनी के सबसे बड़े फैन भी पहुंचे

indore match 12

सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार गौतम हमेशा टीम इंडिया को चीयर अप करने देश-विदेश के सभी मैदान पर पहुंचते हैं। वे रविवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने कहा कि एशिया कप तो बहाना है, हमें वर्ल्ड कप जीत कर लाना है। वहीं महेंद्रसिंह धोनी के सबसे बड़े फैन राम बाबू भी पहुंचे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles