इंदौर, (वेब वार्ता)। इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। एमपीसीए ने टिकटों की दर घोषित कर दी गई है। आस्ट्रेलिया टीम करीब छह साल बाद इंदौर में वनडे मैच खेलेगी। संयोग से तब भी महीना सितंबर का ही था और मैच भारत ने जीता था।
होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच के टिकट 9 सितंबर से बुकिंग के लिए आनलाइन उपलब्ध होंगे। इन्हें www.insider.in के अलावा मोबाइल पर पेटीएम एप या पेटीएम इनसाइडर एप द्वारा बुक किया जा सकता है। एक व्यक्ति किसी भी स्थान के मिलाकर अधिकतम चार टिकट ले सकता है। तीन साल से बड़े बच्चों का भी टिकट लगेगा और छोटे बच्चों के लिए अलग से कुर्सी या स्थान उपलब्ध नहीं होगा।
ऐसी रहेगी टिकट दर
यह भी पढ़ें
- साउथ पैवेलियन (लोअर) – 5228 रुपये
- साउथ पैवेलियन (पहली मंजिल) – 6273 रुपये
- साउथ पैवेलियन (दूसरी मंजिल) – 5873 रुपये
- साउथ पैवेलियन (तीसरी मंजिल) – 4613 रुपये
- ईस्ट स्टैंड (लोअर) – 524 रुपये
- ईस्ट स्टैंड (पहली मंजिल, प्रीमियम) – 1138 रुपये
- ईस्ट स्टैंड (पहली मंजिल, सामान्य) – 1046 रुपये
- ईस्ट स्टैंड (दूसरी मंजिल) – 984 रुपये
- वेस्ट स्टैंड (लोअर) – 738 रुपये
- वेस्ट स्टैंड (पहली मंजिल, प्रीमियम) – 1353 रुपये
- वेस्ट स्टैंड (पहली मंजिल, सामान्य) – 1261 रुपये
- वेस्ट स्टैंड (दूसरी मंजिल) – 1175 रुपये