18.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

Gold and Silver Price in MP: इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम में गिरावट

इंदौर, (वेब वार्ता)। शादियों का सीजन नहीं होने से गहनों में उपभोक्ता ग्राहकी बेहद सुस्त बनी हुई है। ज्वेलर्स भी ऊंचे दामों की वजह से बुलियन खरीदारी में रुचि कम ले रहे हैं। इससे गुरुवार को सोना और चांदी की कीमतों मे आंशिक गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सोना कैडबरी घटकर 60725 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 175 रुपये घटकर 73175 रुपये प्रति किलो रह गई।

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों और सटोरियों की बिकवाली बढ़ने के कारण वायदा भी कमजोर रहा। ज्वेलर्स का कहना है कि सोना और चांदी मे ज्यादा मंदी की उम्मीद नहीं है, क्योंकि अक्टूबर के मध्य से बाजार में ग्राहकी का माहौल बनने लगेगा। कामेक्स सोना ऊपर में 1931 तथा नीचे में 1923 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.26 व नीचे में 23.02 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 60725 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60700 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 60775 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73175 रुपये, चांदी टंच 73375 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73400 रुपये प्रति किलो बोली गई। बुधवार को चांदी 73350 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 60850 रुपये तथा सोना रवा 60750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73550 रुपये तथा चांदी टंच 73450 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 60750 तथा सोना रवा 60700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73400 रुपये तथा टंच 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles