इंदौर, (वेब वार्ता)। परीक्षा खत्म होने के तीन महीने बाद भी कई पाठ्यक्रम के रिजल्ट आना बाकी है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने ऐसे स्नातक-स्नातकोत्तर की सूची तैयार की। इन्हें दस दिनों के भीतर घोषित करने की रूपरेखा बनाई है।
रविवार को बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट, एमएससी के विभिन्न सेमेस्टर के रिजल्ट निकाले है। इनमें 70 फीसद छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। बाकी विद्यार्थी एक-एक विषय में फेल हुए हैं। तीन प्रतिशत विद्यार्थियों के रिजल्ट रोके गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ छात्र-छात्राओं के नकल प्रकरण बने हैं। नकल समिति का फैसला आने के बाद इन रिजल्ट को घोषित किया जाएगा।
विवि ने 48 घंटों में निकाले आधा दर्जन रिजल्ट
48 घंटों में विश्वविद्यालय ने आधा दर्जन रिजल्ट निकाले हैं। बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट दूसरे सेमेस्टर में 65 में से 29 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। दस विद्यार्थी फेल और शेष 26 छात्र-छात्राओं को एटीकेटी आई है। साथ ही बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट भी आया है। 50 में से 22 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो पाए हैं।
15 दिन में घोषित किए जाएंगे रिव्यू रिजल्ट
एमएससी फार्मा और एमएससी बायो केमिस्ट्री चौथे सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया है। ये दोनों रिजल्ट 40 प्रतिशत रहे हैं। एमए साइकोलाजी चौथे सेमेस्टर में 70 प्रतिशत विद्यार्थी पास हो पाए हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि स्नातक और स्नातकोत्तर के रिव्यू रिजल्ट अगले पंद्रह दिन में निकाले जाएंगे। विद्यार्थियों की कापियां जांचने का काम पूरा हो चुका है।