25.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

अशनीर ग्रोवर ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे, महापौर ने कहा- एफआइआर दर्ज करवाएंगे

इंदौर, (वेब वार्ता)। आइआइटी और आइआइएम जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़े और भारत पे के पूर्व सह-संथापक अशनीर ग्रोवर ने इंदौर की स्वच्छता पर बचकाने तरीके से गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सर्वे खरीदा गया है। मामले में इंदौर के महापौर ने कहा कि यह इंदौर और इंदौर की जनता का अपमान है। हम मानहानि केस के साथ एफआइआर दर्ज करवाएंगे।

दरअसल, एक कार्यक्रम में रविवार को मंच पर एक व्यक्ति ने अशनीर ग्रोवर से पूछा कि आपने भोपाल की काफी तारीफ की है, हमसे क्या नाराजगी है? इस पर अशनीर ने कहा कि लोग जहां जाते हैं, वहां की तारीफ करने लगते हैं कि गजब का शहर है, मैंने आज तक ऐसा शहर नहीं देखा। मेरे साथ दिक्कत यह है कि तीन साल सुन लिया, चार साल सुन लिया कि इंदौर बड़ा ही साफ शहर है। अशनीर के इतना कहते ही सवाल करने वाला व्यक्ति इंदौर की सफाई का रिकार्ड बताते हुए वहां मौजूद जनता से तालियां बजवाता है। तालियों की आवाज सुनते ही अशनीर ने कहा कि तुमने @#@ (अशोभनीय शब्द) यह सर्वे खरीदा है। अशनीर की यह बात सुनकर इंदौरी जोर-जोर से नो-नो कहने लगे। फिर अशनीर ने बताया कि अरे भाई, क्लीनेस्ट में सिर्फ चिप्स के पैकेट को नहीं गिनते हैं, मलबे को भी गिनते हैं। हर जगह निर्माण कार्य चल रहा है।

भोपाल को बेहतर बताया

यहां से अशनीर ग्रोवर ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि यहां निर्माण कार्य काफी चलते हैं। मैं नहीं बोल रहा कि गंदगी है। अगर फिर भी मुझसे पूछा जाए तो मैं कहूंगा कि भोपाल ज्यादा बेहतर है। भोपाल में मेट्रो नहीं बना रहे हैं, जहां बना रहे हैं वहां मैं गया नहीं।

इंदौर के नाइट कल्चर पर भी उठाए सवाल

इंदौर के नाइट कल्चर पर सवाल उठाते हुए अशनीर ने कहा कि लोग बोलते हैं कि भोपाल में रात 10 बजे के बाद करने को कुछ नहीं होता। मैं स्वीकार्य करता हूं। मैं वैसे भी दारू नहीं पीता तो मेरे पास भी 10 बजे के बाद करने को कुछ नहीं होता। इंदौर में 10 बजे के बाद जो हरकतें हो रहीं है, इसकी वजह से मुझे भोपाल और पंसद है।

महापौर ने जताई नाराजगी

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आयोजकों को ऐसे फ्राड लोगों को बुलाने से बचना चाहिए। यह इंदौर के साथ इंदौरवसियों का भी अपमान है। इस तरह की टिप्पणी करने पर अशनीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई सहित एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।

सांसद ने कहा- कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ग्रोवर ने जो प्रतिक्रिया दी है वह निंदनीय है। यह इंदौर की जनता का अपमान है। हमारे उन सफाई मित्रों का अपमान है जो दिन-रात सर्दी, गर्मी और बारिश में लगे रहते हैं। ग्रोवर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और प्रकरण दर्ज होना चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles