23.1 C
New Delhi
Tuesday, March 21, 2023

जेवर बनाने के नाम पर कारीगर ने हड़प लिया साढ़े तीन लाख का सोना

भोपाल, (वेब वार्ता)। राजधानी के हबीबगंज इलाके में एक महिला सराफा व्यापारी के साथ उसके ही पुराने कारीगर ने धोखाधड़ी कर दी। आरोपित ने जेवर बनाने के लिए 60 ग्राम सोना लिया, लेकिन न तो जेवर बनाए और न ही सोना वापस लौटाया। आखिरकार परेशान होकर महिला सराफा कारोबारी पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

हबीबगंज पुलिस ने बताया कि 10 नंबर मार्केट में आकर्षण ज्वैलर्स नाम से सराफा दुकान है। उसे 42 वर्षीय श्वेता पाठक चलाती हैं। वह अपनी दुकान के लिए पुराने शहर के एक कारीगर सुब्रतो नंदी से जेवर बनवाती हैं। श्वेता उसे सोना दे देतीं। सुब्रतो आर्डर के मुताबिक इस सोने से अलग-अलग डिजाइन के जेवर बनाकर उन्हें देता था। करीब 10 साल से वह इसी तरह जेवर बनवा रही थीं। अक्टूबर 2022 में उन्होंने सुब्रतो को जेवर बनाने के लिए 60 ग्राम सोना दिया था। तय समयसीमा गुजर जाने के बाद श्वेता पाठक ने जब उससे बने हुए जेवर मांगे तो उसने टालमटोल शुरू कर दी। बार-बार मांगने के बाद भी जब उसने सोना अथवा जेवर वापस नहीं किए तो उन्‍होंने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने जांच के बाद सुब्रतो नंदी के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। गबन किए गए सोने की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,129FollowersFollow

Latest Articles