24.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

भोपाल में 2 टीचर ने बच्चों को बाहर कर कक्षा में पढ़ी नमाज, कारण बताओ नोटिस जारी

भोपाल, 01 मार्च (वेब वार्ता)। जहांगीराबाद स्थित मप्र के पहले माडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल में बच्चों को क्लास से बाहर कर नमाज पढ़ने के मामले में दोनों शिक्षिकाओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्कूल प्रशासन ने दोनों शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि कक्षा के दौरान सभी बच्चों को बाहर क्यों किया गया?

बता दें कि मंगलवार को रशीदिया स्कूल में दो शिक्षिकाओं के कक्षा में नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल हुए थे। बाद में यहां के बच्चों से बात करने पर पता चला कि स्कूल में प्रतिदिन बच्चों को नमाज पढ़ने के नाम पर इसी तरह कक्षा से बाहर किया जाता है। जबकि अन्य कक्षाओं में बच्चे पढ़ते रहते हैं। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि फुटेज के आधार पर स्कूल को नोटिस भेजा जा सकता है। स्कूल में इस तरह की धार्मिक गतिविधियों को करना गलत है।

शुक्रवार को बच्चे भी पढ़ते हैं नमाज : स्कूल प्रबंधन के दावों का खंडन करते हुए यहां के छात्रों ने बताया कि शुक्रवार के दिन सभी कक्षाओं में नमाज पढ़ी जाती है और बच्चे भी स्कूल में ही नमाज पढ़ते हैं। इस कारण कुछ देर के लिए पढ़ाई बाधित होती है। लेकिन एक कक्षा में प्रतिदिन सब बच्चों को बाहर कर नमाज पढ़ी जाती है। इस मामले में स्कूल के कुछ शिक्षकों ने भी दबी जुबान में विरोध करना शुरू कर दिया है।

कानूनगो बोले- नोटिस भेजेंगे : वैसे तो ऐसी धार्मिक गतिविधियों को लेकर शासन से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं, लेकिन ड्यूटी के दौरान परिसर या क्लास में नमाज आदि नहीं की जा सकती। मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि क्लास में धार्मिक गतिविधि करना कानूनन गलत है। अगर ऐसा हो रहा है, तो हम संज्ञान लेंगे। नोटिस भेजेंगे।

कानून ये कहता है : हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट पंकज दुबे ने बताया कि कोई भी ऐसा कार्य शासकीय भवन या शासकीय संपत्ति पर नहीं करना चाहिए, जो किसी एक धर्म विशेष को प्रमोट करता हो। ऐसी गतिविधियों को टालना चाहिए। इससे देश की संप्रभुता, अखंडता और धर्मनिरपेक्षता पर प्रभाव पड़ता है, जो संविधान के प्रावधानों के विपरीत है। यह सामान्य आचरण संहिता के विपरीत है।

इनका कहना है….

स्कूल में पहले इस तरह की घटना सामने नहीं आई है। बच्चों और शिक्षकों को समझाइश देते रहते हैं कि वे कक्षा में धार्मिक गतिविधियां न करें। दोनों शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि उन्होंने बच्चों को कक्षा से बाहर क्यों किया?

-केडी श्रीवास्तव, प्राचार्य, सीएम राइज रशीदिया स्कूल, जहांगीराबाद

वीडियो फुटेज के माध्यम से मामले की जानकारी संज्ञान में आई है। फुटेज की जांच करवाई जा रही है। जांच में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आएगी, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

-नितिन सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles