हरदा, (वेब वार्ता)। हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा और हरदा विधानसभा का प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत 9 और 10 फरवरी को संपन्न हुआ जिसमें दोनों विधानसभाओं के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं कार्यकर्ताओं को सदस्यता किट भी प्रदान किए गए आम आदमी पार्टी की केंद्रीय टीम के द्वारा नियुक्त पंजाब के प्रदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया और आगामी भविष्य में हरदा टिमरनी विधानसभाओं में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा
पार्टी के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है प्रशिक्षण के दौरान आम आदमी पार्टी के रामकृष्ण आजने नितिन पारे अनिल श्रीवास मुकेश मिश्रा सुभाष राजपूत सबल सिंह राजपूत राजू पटेरिया आ न द जाट साबिर शाह रामनिवास गुर्जर मथुरा प्रसाद चलो त्रे संतोष लोज कर प्र मु ख रूप से उपस्थित थे