ग्वालिय, (वेब वार्ता)। भाजपा नेता और अशोकनगर सीट से विधायक जजपाल सिंह जज्जी के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले से संबंधित याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान विधायक की ओर से लगाए गए आवेदन जिसमें उन्होंने चुनाव याचिका में कुछ परिवर्तन करने की मांग की थी, पर लड्डूराम कोरी के वकील संगम जैन को जवाब पेश करना था। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता जैन ने हाईकोर्ट से जवाब पेश करने के लिए समय की मांग की, जिस पर हाई कोर्ट ने उन्हें आगामी 21 सितंबर तक का समय दिया है।
अगली सुनवाई 21 को होगी, जिस पर उन्हें जवाब पेश करना होगा। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में विधायक की ओर से पैरवी करने वाले वकीलों ने उनके पक्ष में आए रिट अपील के आदेश को हाई कोर्ट के समक्ष पेश किया, वहीं साथ ही एक आवेदन भी पेश किया जिसमें उन्होंने चुनाव याचिका में कुछ बदलाव करने की अनुमति मांगी है। बता दें कि लड्डूराम कोरी ने वर्ष 2018 में जज्जी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें जज्जी चुनाव जीते थे। इसके बाद उनके खिलाफ 2019 में चुनाव याचिका हाई कोर्ट में दायर की। जिसमें उन्होंने जज्जी के जाति प्रमाण पत्र पर फर्जी होने का आरोप लगाया था। हालांकि इस मामले में हाई कोर्ट में चल रही रिट अपील में फैसला विधायक जज्जी के पक्ष में आया है।