26.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

ग्वालियर के बदमाश सहित तीन कैदी झांसी रेलवे कोर्ट में पेशी के बाद हुए फरार

ग्वालियर, (वेब वार्ता)। ग्वालियर से झांसी के बीच रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाश मंगलवार को झांसी में रेलवे कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस की लापरवाही के चलते फरार हो गए। इसमें एक बदमाश शैलेंद्र ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के रेशम मिल इलाके का रहने वाला है, जबकि अन्य दो सागर और शिवपुरी के रहने वाले हैं। इन बदमाशों को पिछले दिनों झांसी जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और मंगलवार को पेशी के लिए इन्हें रेलवे कोर्ट लाया गया था।

पेशी के बाद पुलिसकर्मी इन कैदियों को वाहन में बैठाकर गेट खुला छोड़कर नाश्ता करने चले गए। इसी दौरान मौका पाकर तीनों बदमाश भाग गए। हालांकि एक अन्य कैदी भी मौका देखकर भाग रहा था, लेकिन उसे तत्काल पकड़ लिया गया। पुलिस ने अब इन बदमाशों की सर्चिंग शुरू कर दी है।

ट्रेनों में लूट और चोरी के मामले में किया था गिरफ्तार

ग्वालियर से लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों में लूट और मोबाइल चोरी के मामले में रेशम मिल पुरानी लेन थाना हजीरा ग्वालियर निवासी शैलेंद्र पुत्र मनीराम को झांसी जीआरपी ने 13 जून को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया था।

इसके साथ ही रेहली खिमलिया थाना जीमी रहली सागर के ज्ञया प्रसाद अहिरवार उर्फ गुड्डा पुत्र कल्लू को लूट सहित अन्य आपराधिक मामलों में जीआरपी ने 23 अप्रैल को हिरासत में लेते हुए झांसी जेल भेजा था। इसके अलावा राजपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी निवासी विजेन्दर उर्फ हजरत पुत्र राजेन्दर सिंह रावत को भी जीआरपी ने लूट व चोरी के मामले में जेल भेज था।

Prisoner Escape Jhansi News 2

रेलवे कोर्ट में चल रही थी सुनवाई

मामला रेलवे और जीआरपी से जुड़ा होने के चलते तीनों कैदियों की सुनवाई रेलवे कोर्ट में चल रही थी। मंगलवार तीनों के साथ अन्य कैदियों को पुलिस अपने वाहन में जेल से रेलवे कोर्ट पेशी पर लाई थी। दोपहर लगभग 2:45 बजे तीनों की कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने उन्हें अपने वाहन में बिठा दिया और अन्य बंदियों की कोर्ट में पेशी कराने में व्यस्त हो गई।

इसी मौके का लाभ उठाते हुए तीनों कैदियों ने पुलिस को चकमा दिया और गाड़ी से उतर कर स्टेशन के अंदर की ओर दौड़ लगा दी। जब तक पुलिस को इसकी भनक लगती, तीनों प्लेटफार्म पर जा पहुंचे और यात्रियों की भीड़ का लाभ उठाते हुए ट्रेन में सवार होकर भाग निकले। कैदियों के भागने की सूचना मिलते ही झांसी सहित ग्वालियर, मुरैना स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ को अलर्ट पर रखा गया है।

एपी एक्सप्रेस में चाकू अड़ाकर उतरवाए थे महिला के जेवर

झांसी से फरार ग्वालियर का शैलेंद्र सबसे शातिर बदमाश है। पढ़ने-लिखने की उम्र में वह रेलवे स्टेशन पर अपराध को अंजाम देने लगा। पिछले दिनों एपी एक्सप्रेस में महिला को चाकू के बल पर लूटने का आरोप भी उस पर है। सिर्फ 20 साल का शैलेंद्र लंबे समय से अपराध कर रहा है।

पिछले दिनों उसने एपी एक्सप्रेस में तमिलनाडु की रहने वाली एक महिला को सरेआम चाकू अड़ाकर जेवर उतरवा लिए और चलती ट्रेन से उतरकर फरार हो गया था। 13 जून को वह जीआरपी के हत्थे चढ़ गया और लूट व मोबाइल फोन चोरी के आरोप में पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। उस पर आरोप तय हो चुका है और साक्ष्य पर सुनवाई चल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles