ग्वालियर, (वेब वार्ता)। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार सिन्हा ने बुधवार को धौलपुर-झांसी रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हेतमपुर के पास किलोमीटर संख्या 1288 के निकट पिछले दिनों हुई मिट्टी कटाव के कारण पटरी धंसकने वाले स्थान का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले पुलों, फाटकों और मुरैना स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण कर काम की गति पर संतुष्टि जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर स्टेशन पर निर्माणाधीन वाशिंग पिट का भी निरीक्षण किया।
डीआरएम वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से प्रस्थान कर हेतमपुर के पास लैंड स्लाइडिंग साइट का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूर्ण दक्षता से इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए, इसके बाद उन्होंने नए चंबल पुल का निरीक्षण किया तथा संरक्षा मानकों की परख की। उन्होंने मुरैना स्टेशन, मालगोदाम तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मुरैना स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास का ले-आउट प्लान, डिजाइन आदि देखा तथा संबंधित अधिकारियों के साथ उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के मालगोदाम के तर्ज पर विकसित होने जा रहे रायरू मालगोदाम का निरीक्षण तथा कार्य प्रगति पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने रायरू-बिरलानगर के मध्य स्थित समपार फाटक का भी निरीक्षण किया। इसके बाद ग्वालियर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया और उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक बेहतरी के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन वाशिंग पिट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजिनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य आदि मौजूद थे।
स्टेशन और ट्रेनों में चलाया चैकिंग अभियान, 222 बेटिकट पकड़े
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में बुधवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 222 बेटिकट यात्रियों को पकड़कर एक लाख 32 हजार 155 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। चैकिंग के दौरान कई यात्री ऐसे थे, जो बिना प्लेटफार्म टिकट लिए अपने रिश्तेदारों को ट्रेन में बैठाने आए थे, तो कुछ ऐसे भी थे जो बिना टिकट ही ट्रेन से यात्रा कर ग्वालियर स्टेशन पर उतरे थे।