19.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

जीआरपी थाना भोपाल ने हरियाणा से अपहृत लड़की को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

-अकबर खान-

भोपाल, 02 मार्च (वेब वार्ता)। हरियाणा से अपहृत नाबालिग लड़की को भोपाल राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही जीआरपी भोपाल ने यात्रियों से लूटपाट व चोरी में शामिल पांच अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ के बाद करीब आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है।

जीआरपी एसएचओ नितिन पटले ने बताया कि एसपी रेल हितेश चौधरी के निर्देश पर ट्रेनों में चोरी व लूटपाट की घटनाओं को रोकने व अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को सूचना मिली कि हरियाणा के गुड़गांव के राजेंद्र पार्क थाने से एक 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया है, जिसकी लोकेशन भोपाल रेलवे स्टेशन से मिली है। सूचना मिलते ही जीआरपी भोपाल की विशेष टीम युवती की तलाश में जुट गई। कुछ देर तलाश करने के बाद टीम ने थाना परिसर से ही युवती को बरामद कर लिया। उसका अपहरण करने वाले आरोपी यूपी के खतौली मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद शादाब को गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई हरियाणा पुलिस करेगी। मोबाइल छीनकर भागा बदमाश गिरफ्तार एसएचओ पाटले ने आगे बताया कि इंदौर निवासी शुभम साहू 28 फरवरी को उदयपुर से भोपाल आया था। वह प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर टिन शेड के नीचे बैठकर मोबाइल फोन चला रहा था। जब एक बदमाश उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया। विकलांग होने के कारण शुभम उसका पीछा नहीं कर सका।

सूचना मिलते ही जीआरपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और उसके बाद निशातपुरा के नवी बाग झोपड़पट्टी निवासी आरोपी आसिफ उर्फ भूरा (18) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है। चोरी करते तीन बदमाश पकड़े एसएचओ ने बताया कि सागर निवासी दिलीप रावत 27 फरवरी को सोमनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में भोपाल से बीकानेर जा रहा था, तभी उसकी जेब से पर्स चोरी हो गया। बटुए में 2000 रुपये नकद, टिकट और जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने इस मामले में निशातपुरा के करोंद स्थित गैस राहत कॉलोनी निवासी आरोपी आमिर मियां को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज की रहने वाली चंद्रशिला शर्मा 21 दिसंबर को गोरखपुर एक्सप्रेस से सफर कर रही थीं, तभी उनका बैग चोरी हो गया। बैग में मोबाइल व कीमती जेवरात रखे हुए थे। इस मामले में फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर के उजरमऊ गांव निवासी आरोपी अजीत कुमार और अक्षय को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह सीहोर निवासी अर्जुन सिंह 18 फरवरी को मालवा एक्सप्रेस से सीहोर से भोपाल जा रहा था, तभी उसकी जेब से पर्स चोरी हो गया। इस मामले में बजरिया के शंकराचार्य नगर निवासी आरोपी निखिल वंशकर को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी ने बताया कि इसके अलावा अन्य मामलों के आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles