-अकबर खान-
भोपाल, 07 मार्च (वेब वार्ता)। जीआरपी ने भोपाल स्टेशन के पास चार संदिग्धों को रेलवे ट्रैक के पास से गिफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन में लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से सोने, चांदी के जेवरात कीमत करीब दो लाख रुपए बरामद किया गए है। वहीं बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए है।
जीआरपी भोपाल थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन एवं आउटर इलाके में रविवार की रात्रि जीआरपी व आरपीएफ की चेकिंग के दौरान संत पहरदारम नगर की तरफ आउटर पटरी के बगल में तीन संदिग्ध युवक झाड़ियों के बीच दिखाई दिए। घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया गया। उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, एक लोहे का पेचकस, दो लोहे के चैन कटर मिले। उनके पास एक सूटकेस भी मिला जिसमें सोने व चांदी के जेवरात तथा एनी सामान मिला।
आरोपियों की पहचान गुड्डू कुमार महतो (35), रंजीत कुमार (18) और राजेश मांझी (20) के रुप में हुई। तीनों आरोपी इमामगंज बिहार के निवासी है। इसी प्रकार बीते शनिवार को रणविजय सिंह ने शिकायत की थी कि वह जीटी एक्सप्रेस से भोपाल परीक्षा देने आया था। परीक्षा देकर ग्वालियर लौटते समय अज्ञात बदमाश ने ट्रेन में उनकी जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इस मामले में तकनिकी विश्लेषण के आधार पर अफसर खान (46) निवासी अलीगढ को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है।
इसी तरह बीती 02 मार्च को एक शिकायतकर्ता भोपाल स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट खरीद रहा था, तभी उसका मोबाइल फोन अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। मामले की जांच में सामने आया कि बबलू उर्फ़ बबोई (22) निवासी बाराबंकी यूपी ने फोन चोरी किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर ट्रेन में चोरी करने वाले उसके साथी कमला प्रसाद (34) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर दस हजार कीमत का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।