23.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

चंबल कबड्डी लीग के लिए मैदान तैयार, कई जिलों की टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया

-मुकेश शर्मा- (9617222262)

ग्वलियर/इटावा। चंबल परिवार द्वारा आयोजित ‘चंबल कबड्डी लीग’ का ऐतिहासिक आयोजन आगामी 11-12 मार्च को लाल सेना स्मारक परिसर, लोहिया ग्राम में हो रहा है। दो दिवसीय ‘चंबल कबड्डी लीग’ आजादी योद्धा शहीद मारून सिंह लोधी की स्मृति में आयोजित की जा रही है। इसमें चंबल अंचल के अलावा अन्य जनपदों-प्रदेशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। लाल सेना स्मारक परिसर में खेल मैदान को अंतिम रूप दे दिया गया है। स्थानीय खिलाड़ियों में इसे लेकर भारी उत्साह है। उनका सुबह-शाम अभ्यास भी जारी है।

चंबल कबड्डी लीग के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि चंबल कबड्डी लीग का विधिवत उद्घाटन समारोह 11 मार्च को प्रातः 9 बजे से शुरू होगा। इसमें शहीद शोध संस्थान के निदेशक सूर्यकांत पांडेय, इटावा-औरैया के जिला पर्यटन अधिकारी मोहित मनोहर सिंह, रेसलिंग के एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट कर्नल मलखान सिंह यादव, वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ. शलभ सिंह परिहार आदि अतिथिगण शामिल होंगे।

Chambal Kabaddi Leagueदो दिवसीय चंबल कबड्डी लीग के टेक्निकल अधिकारी की जिम्मेदारी प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी और एनआईएस कोच भुवनेश्वर कुमार, प्रशिक्षक सतीश भारद्वाज, राष्ट्रीय खिलाड़ी नवीन शुक्ला और कबड्डी प्रशिक्षक नवीन यादव निभाएंगे।

चंबल परिवार प्रमुख डॉ शाह आलम राना ने बताया कि समापन समारोह में अतिथि के तौर पर वरिष्ठ खेल विशेषज्ञ डॉ. सत्यदेव पचौरी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सूबेदार चंद्रपाल सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार शंकर देव तिवारी, कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के पौत्र राहुल भदौरिया शामिल होंगे। विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के आने की भी संभावना है।

चंबल कबड्डी लीग आयोजन समिति से जुड़े चन्द्रोदय सिंह चौहान ने बताया कि चंबल अंचल के अलावा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, गाजीपुर की टीमों ने आने का रजिस्ट्रेशन कर दिया है। चंबल कबड्डी लीग में टीम एंट्री फीस 500 रूपये है। इसे जमा करने की अंतिम तिथि 7 मार्च है। एक टीम में 12 खिलाड़ी, एक कोच, एक मैनेजर सहित 14 सदस्य होंगे। सभी खिलाड़ियों को अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और मेडिकल सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है।

सभी खिलाड़ियों को सहभागिता मेडल और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरिज ट्राफी दी जाएगी। उपविजेता टीम को मेडल, सर्टिफिकेट, ट्राफी, शील्ड और 3100 रुपये नकद दिये जाएंगे। विजेता टीम को मेडल, सर्टिफिकेट, ट्राफी, शील्ड और 5100 रुपये नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles