सुवासरा, 01 नवंबर (वेब वार्ता)। राष्ट्र भक्ति, संस्कार और संस्कृति की सुरक्षा के लिए, अपनी माटी के विकास के लिए, अपने लोगों की बेहतरी के लिए, अपने खेतों के लिए, बहनों और भांजियों तथा युवाओं के सुनहरे कल के लिए… एक मजबूत और देश भक्त सरकार चुनें, नए इतिहास रचते हुए, नए कीर्तिमान रचते हुए भाजपा के हाथ मजबूत करते हुए स्वप्नों को साकार करना संभव हो सकेगा।
मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने मतदाताओं के बीच यह बात कही। अपनी विधानसभा के गांव-गांव, घर-घर तक उन्होंने पहुंच बनाने का संकल्प लिया है। इस कड़ी में वे ग्राम धानडी, खड़धामनिया, कोटडी, तखतपुरा बसई बांगली समेत दर्जनों गांवों में पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्हें जनाशीर्वाद मिल रहा है।
हैट्रिक की तैयारी में डंग
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सुवासरा विधानसभा सीट पर राधेश्याम पाटीदार और हरदीप सिंह डंग के बीच मुकाबला था। डंग ने बेहद करीबी मुकाबले में पाटीदार को 350 वोटों से शिकस्त दी थी। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में हरदीप सिंह डंग ने जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने डंग पर भरोसा जताया है। टिकटों के वितरण को लेकर बने हालात के चलते यहां कांग्रेस के बागी भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है।