30.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023

Bhopal Crime News: कुख्यात महिला लुटेरी सहित चार गिरफ्तार

-युवकों को मोबाइल पर फांसने के बाद मिलने बुलाकर करती थी लूट

भोपाल, 02 सितंबर (आमिर आबिद खान)। राजधानी भोपाल की शाहजहानाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया साइट के माध्यम से दोस्ती कर युवकों को लूटने वाली महिला मुखिया सहित गैंग के तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला मोबाइल पर फांसने के बाद मिलने बुलाती और युवकों को लूट लिया करती थी। उसने करीब एक सप्ताह पहले जीजा-साले से तीन साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की थी। वारदात को संजय नगर के एक मकान में अंजाम दिया गया था।

लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए डीसीपी रियाज़ इकबाल ने बताया कि गैंग की सरगना भोपाल के कुख्यात बदमाश विक्की उर्फ़ वाहिद की बेटी है। जो खुद लूट की वारदात को अंजाम देती थी। डीसीपी के मुताबिक ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी थाना अयोध्या नगर निवासी नीलेश धाकड़ (23) ने विगत 26 अगस्त को मुह बोले जीजा सोनू पटेल निवासी बरेली के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक लड़की से फोन पर बात होने पर उसने हमें अशोका गार्डन सब्जी मंडी चौराहे के पास बुलाया। वहां से वो लड़की हमारी मोटरसाइकिल पर बैठकर हम दोनों को जहांगीराबाद, रोशनपुरा व किलोल पार्क होते हुए तीन मोहरा शाहजहानाबाद ले आई।

Four arrested including notorious female robber

वहां पहले से ही लड़की के तीन साथी मौजूद थे। उन लोगों ने लड़की से छेड़छाड़ व अपहरण के मामले में पुलिस से पकड़वाने की धमकी देकर मारपीट की। वो लोग हम दोनों को संजय नगर पहाड़िया स्थित सूने स्थान पर ले गए। वहां भी आरोपियों ने मारपीट की और दस हजार रुपए नगदी, दो मोबाइल फोन व पर्स में रखे पहचान संबंधी दस्तावेज छीन लिए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

विवेचना के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने घटनास्थल व विभिन्न मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए। फुटेज में दिखे संदेहियों के आधार पर मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विगत 27 अगस्त को मुस्कान उर्फ मेहविश (22) निवासी जगन्नाथ कॉलोनी ऐशबाग और आमिर बेग (24) निवासी अटल अय्यूब नगर, को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ करने पर दोनों ने अपने साथियों नोमान लाला उर्फ तंजील (23) निवासी सलीम चौक थाना गौतम नगर व शाहिद उर्फ काला (33) निवासी पुतलीघर टीला जमालपुरा, के साथ वारदात को अंजाम देना कुबूल किया। पुलिस ने मुस्कान व आमिर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया और पूछताछ शुरू की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी नोमान लाला व शाहिद काला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए दोनों मोबाइल फोन व लूटे रुपए और दस्तावेज बरामद कर लिए। वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की एक्टिवा भी जब्त की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला मुस्कान का पति शाहरूख उर्फ खर्रा ऐशबाग थाने का निगरानी शुदा बदमाश है। उसके खिलाफ ऐशबाग व विभिन्न थानों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं। महिला के पिता विक्की उर्फ वाहिद के खिलाफ भी निशातपुरा व अन्य थानों में कुल 41 प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसे आधा दर्जन से अधिक केस शामिल हैं। आरोपी नोमान लाला व आमिर बेग के विरूद्ध भी विभिन्न थानों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles