नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से मिल रही बड़ी खबर एक अनुसार, यहां भी अब भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में रहा। 10.31 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई।
इसके साथ ही आज छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में भी भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए गए हैं। दरअसल यहां सूरजपुर जिले में आज यानी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है। भटगांव से 11 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र था।
An earthquake with a magnitude of 3.9 on the Richter Scale hit 12km WSW of Ambikapur, Chhattisgarh today at 10:28 am IST: National Centre for Seismology pic.twitter.com/VbTzzsol2O
— ANI (@ANI) March 24, 2023
बता दें कि, बीते गुरूवार मणिपुर (Manipur) में भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूइस कंप की तीव्रता 3.8 रही। भूकंप के यह झटके मणिपुर के मोइरांग में शाम छह बजकर 51 मिनट पर महसूस किए गए थे।