भोपाल, 01 सितंबर (आमिर आबिद खान)। क्राइम ब्रांच ने राजधानी के तेल कारोबारी को दो रुपये प्रति लीटर कम की दर से तेल बेचने का लालच देकर 21 लाख की ठगी करने के मामले में फरार आरोपी को चेन्नई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। वह कुआलालंपुर (मलेशिया) से होते हुये बाली इंडोनेशिया भागने की तैयारी मे था। उसके विदेश भागने की पूर्व से आशंका होने के कारण पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी करवाया था। इस वजह से उसे तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी ने पकड़कर क्राइम ब्रांच को सूचना दे दी।
क्राइम ब्रांच थाना पुलिस के मुताबिक राजधानी के तेल कारोबारी जगदीश वसंतानी ने 26 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया था कि आठ जून 2022 को तुम्माला साईं कृपा ट्रेडर्स के संचालक साईनाथ पुत्र सत्यसाई से आइल खरीदने का सौदा हुआ था। साईनाथ ने उसे बताया कि रुपयों की जरूरत के कारण वह दो रुपये प्रति लीटर की दर से तेल का कंटेनर बेचना चाहता है। सहमति बनने पर जगदीश ने साईनाथ को 21 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। रुपये लेने के बाद साईनाथ ने तेल की आपूर्ति नहीं की और गायब हो गया था।
शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पता चला कि शातिर आरोपी ने धोखाधड़ी करने के लिए तेल विक्रय के दस्तावेज अपनी नासमझ पुत्री के नाम से तैयार करवाए थे। इस काम में उसकी पत्नी और उसके एक दोस्त ने भी मदद की थी। साईनाथ के विदेश भागने की आशंका होने पर क्राइम ब्रांच ने उसका लुक आउट नोटिस जारी करवाया था। वह तमिलनाडु के चैन्नई एयरपोर्ट पहुंचा था। वहां की सुरक्षा एजेंसी ने उसे पकड़कर क्राइम ब्रांच को सूचना दे दी। इस मामले में आरोपी की पत्नी और उसका दोस्त फरार है। पूछताछ में पता चला कि वह कुआलालंपुर( मलेशिया) से होते हुये बाली इंडोनेशिया भागने की तैयारी मे था। 404, रायल रेसीडेंसी एमआरपुरम विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश निवासी 55 वर्षीय साईनाथ 12वीं पास है।