वेब वार्ता, भोपाल. शिवराज कैबिनेट में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि वर्तमान में पूरे मध्य प्रदेश में 43 हजार बेड उपलब्ध हैं. कोरोना से संबंधित सभी तरह की तैयारियां पूरी है और हर परिस्थिति से लड़ने के लिए सरकार तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भोपाल में एम्स के बाद अब स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी में भी जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी. वहीं, मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना के 13 करोड़ 35 लाख 79 हजार 471 टीके लगाए जा चुके है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना के केवल 4 एक्टिव केस हैं. जो होम आइसोलेशन में हैं. किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 3 दिनों से एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में कोरोना से निपटने के लिए की गई कई तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी. उन्होंने भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी में व्होल जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन का निरीक्षण भी किया.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दावा किया है कि सभी ऑक्सीजन प्लांट व्यवस्थित रूप से चल रहे हैं. कैलेंडर के अनुसार हर माह ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल करते आ रहे हैं. वर्तमान में पूरे प्रदेश में 43 हजार बेड उपलब्ध हैं. कोरोना से संबंधित सभी तरह की तैयारियां पूरी हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट
- फस्ट डोज (12 से 14 आयु वर्ग) – 2,410,903
- सेकेंड डोज (12 से 14 आयु वर्ग) – 1,698,621
- फस्ट डोज़ (15 से 17 आयु वर्ग) – 4,194,075
- सेकेंड डोज (15 से 17 आयु वर्ग ) – 3,469,035
- फस्ट डोज (18 से 45 आयु वर्ग) – 54,139,637
- सेकेंड डोज (18 से 45 आयु वर्ग) – 54,034,786
- 18+ आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज – 13,632,414
- कुल टीकाकरण – 133,579,471