19.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

कांग्रेस ने की नरेंद्र सिंह तोमर को बर्खास्त करने की मांग

भोपाल, 06 नवंबर (वेब वार्ता)। कांग्रेस प्रवक्ता एवं पार्टी की संचार विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र सिंह तोमर से जुड़ा कथित वीडियो वायरल होने के मामले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए मांग की कि श्री तोमर को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त कर इस मामले में निष्पक्ष जांच करायी जाए।

सुश्री श्रीनेत ने केंद्रीय एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग (आईटी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भी कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा और श्री मोदी ने इन एजेंसियों को अपना ‘घटक दल’ बना लिया है। इन एजेंसियों की भूमिका निष्पक्ष नहीं रह गयी है और ये सिर्फ विपक्षी नेताओं के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अब हम देखना चाह रहे हैं कि कब ये एजेंसियां श्री तोमर के घर पहुंचेंगी और उनसे सवाल करके उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि ये एजेंसियां कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में “नंगा नांच” कर रही हैं।

राज्य विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश प्रवास पर आयीं सुश्री श्रीनेत ने यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पत्रकार वार्ता के दौरान ही सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुए कथित वीडियो काे एक बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। उन्होंने कहा कि वे इस वीडियो का न तो खंडन करती हैं और न ही पुष्टि करती हैं, लेकिन संशय का समाधान निष्पक्ष जांच ही है और यह जांच तत्काल होना चाहिए।

कांग्रेस ने की नरेंद्र सिंह तोमर को बर्खास्त करने की मांग

काफी आक्रामक रुख अपनाते हुए सुश्री श्रीनेत ने कहा कि वीडियो में दिखायी और सुनायी दे रहा है कि मंत्री श्री तोमर के पुत्र देवेंद्र तोमर खनन कारोबारी से 100 करोड़ और 39 करोड़ रुपए के लेनदेन संबंधी बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री तोमर, मोदी सरकार में खनन एवं इस्पात मंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में जिस “कृष्ण मैनन” मार्ग की चर्चा की जा रही है, वहां पर (दिल्ली में) श्री तोमर का निवास है और पास में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आवास है। वीडियो में अप्रैल माह में लेनदेन संबंधी चर्चा भी है। जांच में यह भी साफ हो जाएगा कि यह किस वर्ष का अप्रैल माह है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इन सब बातों के मद्देनजर इस मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है, क्योंकि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। उन्होंने भाजपा और उसके नेताओं पर हमलावर होते हुए कहा कि इस मामले को लेकर क्यों भाजपा नेताओं के मुंह बंद हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में इस मामले की निष्पक्ष जांच श्री तोमर के पद पर बने रहने तक संभव नहीं है। इसलिए उन्हें पद से बर्खास्त कर ईडी और अन्य एजेंसियों के माध्यम से निष्पक्ष जांच होना चाहिए।

सुश्री श्रीनेता ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उसने आज ही एक ‘वाशिंग पावडर’ की तर्ज पर गाना रिलीज किया है। उन्होंने कहा कि दरअसल यह ‘भाजपा का वाशिंग पावडर’ ऐसा है, जिसमें नहाते ही नेता पवित्र हो जाते हैं। उन्होंने अनेक भाजपा नेताओं के नाम भी लिए। उन्होंने कहा कि वीडियो में “भाभीजी” का भी जिक्र आ रहा है। पार्सल पहुंचाने की बात भी है। इन सबका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब सवाल उठता है कि खनन कारोबारी कौन है। वो “देवेंद्र भैया” को पैसा क्यों दे रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री मोदी को “ईडी ईडी” खेलने का बहुत शौक है। इसलिए अब हम जानना चाहते हैं कि इस मामले में ईडी की कार्रवाई कब होगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के “गोरख धंधे” का खेल एक अकेला लड़का नहीं खेल सकता है। इसमें कई बड़े बड़े लोगों के तार जुड़े होने की आशंका है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस मामले को दृढ़ता से उठाएं। अभी हमने विधानसभा चुनाव होने के कारण निर्वाचन आयोग में शिकायत की है और हमारे पास आगे के विकल्प भी खुले हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles