भोपाल, (अकबर खान)। भोपाल की 160 साल पुरानी मोती मस्जिद के गुम्बद से कलश चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का पूर्व पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में ज़ोन 3 के डीसीपी रियाज इकबाल, एसीपी क्राइम अमित कुमार, एसीपी नागेंद्र पटेरिया, एसीपी राम स्नेही मिश्रा और उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।
सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व पार्षदों मोहम्मद सऊद, शाहिद अली, मुनव्वर अली और रेहान गोल्डन द्वारा किया गया था। इस मौके पर पूर्व पार्षदों और नागरिकों द्वारा पुलिस की टीम का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ पुलिस टीम को इनामी राशि भी प्रदान की गई। इस मौके पर डीसीपी रियाज इकबाल ने इस सम्मान के लिए अपनी पूरी टीम की तरफ से सभी का आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह की शुरुआत कोतवाली थाना प्रभारी स्वर्गीय करण सिंह को 2 मिनट का मौन रखकर पूरी पुलिस टीम और समस्त उपस्थित नागरिकों ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।
बतातें चले कि पिछले दिनों 5 और 6 अक्टूबर की दरमियानी रात भोपाल की 160 साल पुरानी मोती मस्जिद के गुम्बद से कलश चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसे नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ कलश सेंट्रल लाइब्रेरी के पास नाले से बरामद किया गया था।