अकबर खान
भोपालl छठ पूजा के कार्यक्रम को लेकर महापौर मालती राय और क्षेत्रीय पार्षद पप्पू विलास ने खटलापुरा मंदिर में कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में चर्चा की जिसमें मंदिर की सुरक्षा को लेकर और श्रद्धालुओं मंदिर में प्रवेश एवं पूजा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई
खटलपुरा मंदिर जहांगीराबाद स्थित छठ पूजा के कार्यक्रम को लेकर भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय जी ने निरीक्षण किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई इसमें मुख्य रूप से रविंद्र यति पार्षद एवं एमआईसी मेंबर पार्षद वार्ड 34 साहब पप्पू विलास संयुक्त भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह बरखेड़ी मंडल अध्यक्ष हेमंत जोगी छठ पूजा आइब्रो समिति के अध्यक्ष राहुल दुबे एवं समस्त भोजपुरी समाज एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेl