20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

भाजपा प्रत्याशी से नाराज ब्राह्मण समाज ने की बैठक

-आचार संहिता लगने से पहले चालू कराएं श्री रेणुका के मंदिर का कार्य

गोहद/भिण्ड, 21 सितंबर (वेब वार्ता)। जिले की गोहद विधान सभा से घोषित प्रत्याशी लालसिंह आर्य का हर समाज और वर्ग में भारी विरोध हो रहा है। पहले कुशवाहा समाज फिर गुर्जर समाज और अब ब्राह्मण समाज ने भी मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में बीते दिवस गोहद चौराहे पर श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ की जिला बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी की अध्यक्षता में ग्वालियर रोड स्थित ओम साईं गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर विजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर शर्मा प्रदेश प्रभारी रहे।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विजय शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में चुनावी माहौल चल रहा है, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी है। जिसमें गोहद विधानसभा से पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को प्रत्याशी घोषित किया है। शायद भाजपा के आलाकमान भूल गये कि ये वहीं लाल सिंह आर्य हैं, जिन्हें पूर्व में झूठी घोषणाओं के कारण रिकॉर्ड मतों से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोबारा फिर से वहीं पुरानी घोषणाओं को दोहराया जा रहा है।

पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा जमदारा स्थित रेणुका मैया मंदिर के लिए जो घोषणा की गई थी वो भी सिर्फ घोषणाएं बनकर रह गई, इसको लेकर भी ब्राह्मण में काफी रोष दिखा। श्री शर्मा ने कहा कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही रेणुका मैया मंदिर जमदारा जाएगा। दरअसल जमदारा में भगवान पुरुषराम जी के मां रेणुका जी प्राचीन मंदिर है, और लाखों लोगों की आस्था के केंद्र है। जमदारा जाकर समाज का एक दल स्थानीय लोगों से चर्चा कर आगामी समय में भिंड जिले में जल्द ही एक विशाल ब्राह्मण समागम आयोजन करने पर चर्चा करेगा। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन में चर्चा हुई।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि इस बार कोरी घोषणा से काम नहीं चलेगा। यदि भाजपा प्रत्याशी वाकई में जमदारा में मंदिर का जीर्णोद्वार कराना चाहते हैं, तो आचार संहिता लगने से पहले जमदारा में भूमिपूजन कर कार्य प्रारम्भ कराएं जिस पर एक स्वर से संकल्प पारित किया गया कि झूठे घोषणावीर नेताओं को हम सब मिलकर सबक सिखायेंगे। जो अमृत की बात करेगा वो ब्राह्मण का वोट प्राप्त करेगा। सभी लोगों ने हाथ उठाकर इस संकल्प का समर्थन किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में जिला के सभी पदाधिकारी और अन्य ब्राह्मण समाज के चर्चित चेहरे उपस्थित रहे।

आखिर कहां जाता है मंदिर का पैसा

भगवान श्री परुषराम मंदिर सेवा ट्रस्ट के सदस्य वरिष्ठ समाज सेवी मुकेश शर्मा से इस मामले में जब चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि वर्ष 1897-98 से मैं इस मंदिर से जुड़ा हूं। समय-समय पर आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में शामिल होता रहता हूं। मंदिर के नाम पर राजनीति भी होती है, ब्राह्मण समाज से वोट भी मांगे जाते हैं। ब्राह्मण समाज के कुछ व्यापारियों ने काफी समय से मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए चंदा भी बहुत दिया है, लेकिन मंदिर के तथाकथित कर्ताधर्ताओं ने आजतक संस्था की बैठक में कभी हिसाब नहीं रखा और न ट्रस्ट का ऑडिट कराया।

बताया तो यहां तक जाता है कि कुछ फर्जी और धन लोलुप लोगों ने एक समानांतर ट्रस्ट बना लिया है, जिसमें पूरा गोलमाल हो रहा। जिसके एक तथाकथित समाज सेवी भाजपा से मेहगांव विधानसभा से टिकिट की दावेदारी कर रहे हैं, अगर यूं कहा जाए कि मां रेणुका जी के मंदिर का पैसा जिसको मिला उसने लूटा और अपने निजी उपयोग में लिया तो कोई गलत नहीं होगा। आगे श्री शर्मा ने कहा कि अब किस किस पर आरोप लगाएं यहां हम्माम में सभी नंगे है इस लिए सभी को जय भगवान पुरुषराम जी की जो घोटाला और वादे कर गए भगवान उनको सद्वुद्धि दे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles