भोपाल, 26 जुलाई (आमिर आबिद खान/वेब वार्ता)। आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने खजुराहो लोकसभा समेत पूरे मध्यप्रदेश में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। भाजपा सरकार ने गरीबों के जीवन को बदलने का काम किया है।
साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए वी.डी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस ने परिवारवाद को ही आगे बढ़ाया है। कांग्रेस केवल झूठ, छल और कपट करने की गारंटी है। वहीं, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार विकास की गारंटी है। कांग्रेस सरकार के दौरान उनके प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से गरीबों के लिए निकलने वाले 1 रुपये में से 15 पैसे ही उन तक बमुश्किल पहुँच पाते हैं प्रधानमंत्री ने दलालों को खत्म कर गरीबों के खातों में सीधे पैसा पहुँचाया।
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा बोले, मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों के हाथ मज़बूत किये हैं। यह योजना बहनों के साथ ही उनके परिवार को भी आर्थिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज विकास पर्व के अंतर्गत कटनी जिले और बड़गाँव को विकास की विभिन्न सौगात प्रदान करने के लिए क्षेत्र के नागरिकों की ओर से मुख्यमंत्री का हार्दिक धन्यवाद। मेरा कटनी जिले के सभी नागरिकों से आग्रह है कि सभी मिलकर यह संकल्प लें कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत करेंगे और अपने-अपने बूथों को भाजपामय बनाएंगे।