भोपाल, (वेब वार्ता)। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बुधवार को प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत राजधानी में रोड शो से करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर बरसे। उत्तराखंड के ऋषिकेश से लौटने के बाद भोपाल उत्तर विधानसभा में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही हैं। ऐसा क्या है मामा में।
जनता की सेवा के लिए राख के ढेर से फिर से पैदा हो जाऊंगा
कांग्रेस मामा से डरती है, रोज गालियां देती रहती है, राहुल बाबा से लेकर कमल नाथ तक डरते हैं। कुछ लोगों ने मामा का श्राद्ध भी करवा दिया और ट्वीट कर दिया कि मामा तेरा श्राद्ध हो गया। शिवराज आगे बोले- मेरे बहनों और भाइयों, कांग्रेस के लोग दिन-रात, सुबह-शाम शिवराज सिंह चौहान का ही नाम लेते हैं। कई बार नींद में भी चमक जाते हैं। शिवराज मामा तेरा सत्यानाश हो जाए, कहां से आ गया, लेकिन मैं शिवराज हूं, अपनी जनता का सेवक। अगर मर भी जाऊंगा तो भी अपनी जनता की सेवा के लिए राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा।
भाजपा की सरकार में ही सुखी रहोगे
मुख्यमंत्री ने टीला जमालपुरा में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि मेरे श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं, तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो, लेकिन तुम भी भाजपा की सरकार में ही सुखी रहोगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उत्तराखंड से गंगाजी की पूजा करके आया हूं, और एक ही संकल्प लेकर आया हूं कि मध्य प्रदेश की धरती पर भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे।
कांग्रेस ने झूठ की दुकान खोल रखी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ की दुकान खोल रखी है। बच्चों के लैपटाप बंद करवा दिए, वचन दिया था कि हर बच्चे को चार हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। एक को भी दिया क्या..? उल्टे मामा की सभी योजनाएं बंद कर दीं और कमल नाथ ने वल्लभ भवन को केवल दलाली का अड्डा बनाया।
मप्र की धरती पर मेरी बहनों को मिलेगा 450 रुपये में गैस सिलेंडरमुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर अगर कहीं मिलेगा तो वह मध्य प्रदेश की धरती पर मेरी बहनों को मिलेगा। कांग्रेस ने तो सत्यानाश कर दिया था। कल राहुल बाबा आए और कहते हैं- मोहब्बत की दुकान, लेकिन झूठ की दुकान खोलते हैं। पता नहीं कितने आरोप लगा दिए मामा पर, मामा झूठा, मामा बेईमान। बोलते-बोलते यह भी बोल गए कि कमल नाथ की उम्र 72 साल है, राहुल गांधी उम्र बताते तो सही बताते। 77 साल की उम्र 72 साल बता रहे हैं।
बच्चे की चिट्ठी का किया जिक्र कहा- बेटा अब्बा का पूरा इलाज होगा
मुख्यमंत्री ने एक बच्चे की लिखी चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि अभी एक छोटा सा बच्चा मेरे पास आया था, अगर वो कहीं हो तो उसे बताना चाहता हूं कि मैंने उसकी चिट्ठी पढ़ ली है। मिस्बाह बेटे ने मुझे एक चिट्ठी लिखी है। शिवराज मामा निवेदन है कि मेरे अब्बा चार महीने से बीमार हैं, वो चल नहीं पा रहे हैं, उनके पांव काम नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी तुम्हारे अब्बा से मिलूंगा और बेटा चिंता मत करना अब्बा का पूरा इलाज होगा। मिस्बाह जैसे भांजों को ये मामा कभी निराश नहीं करेगा। तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक होंगे।
मामा का श्राद्ध पोस्ट पर सिंधिया भड़के
श्राद्ध पक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुदनी से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा को लेकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स की एक आपत्तिजनक पोस्ट पर बयानों के तीर बुधवार को चले। इसमें मामा का श्राद्ध लिखा गया है। इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कांग्रेस की आलोचना की। भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, कांग्रेस ने भी बचाव किया।
कमल नाथ बोले- कांग्रेस की पोस्ट नहीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पोस्ट किया कि शिवराज जी, ईश्वर आपको दीर्घायु दें। कांग्रेस पार्टी की ओर से ऐसी कोई पोस्ट नहीं की गई। वैसे आप बखूबी जानते हैं कि आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं। बता दें, यह पोस्ट एक्स के हैंडल विद कांग्रेस से किया गया था। सिंधिया ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देख कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है। राजनीति के भीतर शुचिता, भाषा और सम्मान निचले स्तर पर गिरती जा रहा है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए।
कमल नाथ ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपके विरुद्ध किसी ने पोस्ट किया है तो आप कानूनी कार्रवाई करिए। श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट कांग्रेस ने नहीं आपकी पार्टी ने दिया है। दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है, अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें। मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि समझ नहीं आ रहा है कि आप पर दया करूं या गुस्सा। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता कि कितना नीचे कांग्रेसी आज गिर चुके हैं।