25.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी साहित्य अलंकरण से सम्मानित होंगे प्रो. संजय द्विवेदी

भोपाल, (वेब वार्ता)। भारतीय जनसंचार संस्थान (आइआइएमसी) के महानिदेशक रहे प्रो. संजय द्विवेदी को विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी स्मृति साहित्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान के पाली में 10 सितंबर को कल्पवृक्ष साहित्य सेवा संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रो. द्विवेदी को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

गौरतलब है कि बाल साहित्यकार, विज्ञान बाल कथा लेखक, कहानीकार और शिक्षाविद् विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में कल्पवृक्ष साहित्य सेवा संस्थान द्वारा इसी साल यह सम्मान प्रारंभ किया गया है। यानी प्रो. द्विवेदी इस अलंकरण से सम्मानित होने वाले पहले शख्स होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रो. द्विवेदी एक व्याख्यानमाला को भी संबोधित करेंगे।

साहित्य, पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए किया जा रहा सम्मानित

कल्पवृक्ष साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष पवन पांडेय ने बताया कि प्रो. संजय द्विवेदी को मानवीय मूल्यों की स्थापना, साहित्य लेखन, पत्रकारिता एवं शैक्षिक उन्नयन में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। यहां पर यह भी बता दें कि प्रो. द्विवेदी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के कुलपति और कुलसचिव रहने के अलावा अनेक समाचार पत्रों के संपादक रह चुके हैं। उन्होंने 32 पुस्तकों का लेखन एवं संपादन किया है। प्रो. द्विवेदी त्रैमासिक पत्रिका मीडिया विमर्श के मानद सलाहकार संपादक भी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles