भोपाल, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्कूली बच्चों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम के तहत संवाद किया और उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने के टिप्स दिए। उनके इस कार्यक्रम का प्रदेश के स्कूलों में लाइव प्रसारण किया गया। राजधानी भोपाल में भी स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम को लाइव देखा। इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री निवास में भी विशेष व्यवस्था की गई। सीएम शिवराज ने यहां राजधानी में स्थित 08 सीएम राइज स्कूलों के विदयार्थियों को आमंत्रित किया और उनके साथ बैठकर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लाइव देखा।
सीएम शिवराज ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन, दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी के कार्यक्रम के उपरांत सीएम शिवराज ने स्कूली बच्चों से संक्षिप्त संवाद किया। उन्होंने उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आप विद्यार्थियों को अच्छी बातें बताई, जिससे आपका परीक्षा का तनाव दूर हो गया। निस्संदेह, उनका ज्ञान और अनुभव आपके बहुत काम आयेगा। माननीय प्रधानमंत्री ने आपका मार्गदर्शन किया है, उनके मंत्रों को आत्मसात कर आगे बढ़िये।
आपको किसी तरह का तनाव लेने की जरूरत नहीं है। मेरे बेटे-बेटियो, आप अपनी स्वाभाविक प्रतिभा का प्रकटीकरण कीजिए। आनंद और प्रसन्नता से परीक्षा में भाग लेंगे, तो मुझे लगता है कि परिणाम बहुत बेहतर आएगे। सीएम ने बच्चों को परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा, राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त धनराजू एस व जिला शिक्षाधिकारी नितिन सक्सेना भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के बाद सीएम बच्चों के साथ आत्मीयता से मिले और उनके संग तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान बच्चों में सीएम के साथ हाथ मिलाने की होड़ नजर आई।
इन स्कूलों के बच्चे पहुंचे सीएम हाउस
– शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करोंद
– शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा
– सीएम राइज स्कूल बरखेड़ी
– शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल
– सीएम राइज स्कूल निशातपुरा
– कमला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय टीटी नगर
– सीएम राइज स्कूल बर्रई
– सीएम राइज स्कूल गोविंदपुरा