भोपाल। जिला न्यायालय में विधिक जागरूकता के लिए प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल गिरिबाला सिंह द्वारा मां सरस्वती एवं गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पिछले दो सालों में नालसा एवं सालसा के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता एवं जनकल्याण के किये गए कार्यों एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की उपलब्धियों को दर्शाती चित्र प्रदर्शनी तैयार की गई। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश कमल जोशी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एसपीएस बुंदेला एवं समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पीसी कोठारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह एवं विधि छात्र मौजूद रहे।
‘सेफ सिटी है ग्रेट सिटी’
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर युवाओं के साथ काम करने वाले समूह यंगशाला व आवाज की टीम ने ‘सेफ सिटी है ग्रेट सिटी’ शीर्षक के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसामान्य को विधिक जागरूकता के सम्बन्ध में सार्थक संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक में समूह ने बाल अधिकार, युवा अधिकार आदि के साथ-साथ निश्शुल्क विधिक जागरूकता और लोक अदालत के बारे में जानकारी भी दी गई। यंगशाला समूह द्वारा संविधान के मूल्यों और कर्तव्यों को लेकर तैयार किए गए एक विशेष खेल सांप-सीढ़ी का भी विमोचन किया गया। इस सांप-सीढ़ी को विशेष रूप से इस तरह से डिजाइन किया है कि जिसमें जितनी भी सीढियां आती हैं उनमें योजनाओं और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई जबकि जहां पर सांप बने, वहां पर कानून के उल्लंघन सम्बन्धी प्रावधानों को रखा गया है।