28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

MP Budget 2023 Highlights: कोई नया कर नहीं सीएम स्कूटी योजना का ऐलान सरकार विमान से कराएगी तीर्थ यात्रा

MP Budget 2023 Highlights: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बजट भाषण प्रस्तुत किया। वर्ष 2023-2024 के बजट भाषण में वित्तमंत्री ने एक लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया। इसी के साथ हाल में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ के प्रविधान के साथ मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का भी घोषणा की। इसी के साथ इस बार भी कोई नया कर नहीं लगाया गया है। जानिए बजट से जुड़ी सभी प्रमुख बातें…

– मध्य प्रदेश के स्कूलों में सभी खाली पदों में भर्ती की जाएगी

– मध्यप्रदेश में शुरू होगी मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना, प्रदेश के लगभग 5 हजार विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मिलेगी स्कूटी।

– ओरछा में रामराजा लोक का निर्माण किया जाएगा

– आगामी वित्तीय वर्ष में तीर्थ यात्रियों को विमान से भी यात्रा कराया जाना प्रस्तावित है

– मध्य प्रदेश में एक लाख सरकारी नौकरियो का ऐलान किया गया

– कन्या विवाह योजना की प्रोत्साहन राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार किया गया

– मध्य प्रदेश में 900 नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे

– मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ का प्रविधान किया गया है

– मध्य प्रदेश में डिफाल्टर किसानों का कर सरकार भरेगी

– वर्ष 2023-2024 के बजट में प्रदेशवासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया

– मध्य प्रदेश में 3346 नई गौशालाएं खोली जाएंगी

– मुख्यमंत्री कौशल योजना के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया

– सभी ग्राम पंचातयों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा

– पीएम सड़क योजना में 4 हजार किमी की सड़क बनाई जाएगी, सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ का प्रविधान किया गया

– मध्य प्रदेश में 11 हजार एकड़ में सुगंधित फूलों की खेती की जाएगी

– 25 चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रविधान

– इंदौर पीथमपुर इकोनामिक कारिडोर का विकास किया जाएगा।

– बच्चों बुजुर्गों के कल्याण के लिए सरकार 1000 करोड़ का बांड जारी करेगी

– इंदौर भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ का प्रविधान

– धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 358 करोड़ का प्रविधान किया गया

– घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 252 करोड़ रुपए का प्रविधान किया गया

– हवाई पट्टियों के विस्तार के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव

– सांची को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है

– आयुष के 200 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शीघ्र शुरू किए जाएंगे

– छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर राजा शंकर शाह के नाम पर किया जाएगा

– मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की सीट 2055 से बढ़ाकर 3605 की जाएगी

– सागर में संत रविदास स्मारक बनेगा।

– नगरीय विकास के लिए 14 हजार 82 करोड़ का बजट।

– नई शिक्षा नीति के लिए 277 करोड़ का बजट पर प्रविधान।

– मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ का बजट

– दिव्यांग बुजुर्ग के लिए 3986 करोड़ का बजट।

– प्रसूति सहायता योजना के लिए 400 करोड रुपए का बजट प्रविधान।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles